देहरादूनः कल दून में होने जा रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने ऐतिहासिक होने का दावा किया है. सीएम ने कहा कि कल कांग्रेस सहित सभी विपक्षियों की हालत कब्र में आखिरी कील ठोके जाने जैसी हो जाएगी. सीएम ने मोदी की रैली स्थल पर सेल्फी पॉइंट का भी औपचारिक उद्घाटन किया.
मोदी की रैली को लेकर बोले सीएम- विपक्ष की कब्र में आखिरी कील ठोके जाने जैसी होगी स्थिति - सेल्फी प्वाइंट
सीएम ने मोदी की रैली स्थल पर सेल्फी प्वाइंट का भी औपचारिक उद्घाटन किया.
5 अप्रैल को देहरादून के परेड ग्राउंड में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल रैली को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने दावा किया है कि कल की रैली ऐतिहासिक रैली होगी और ये रैली कांग्रेस सहित सभी विपक्षियों के लिए कब्र में आखरी कील जैसी होगी. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने बताया कि कल की रैली में टिहरी और हरिद्वार लोकसभा सीट से लाखों लोग देहरादून के परेड ग्राउंड पहुंचने वाले हैं और इस रैली के बाद कांग्रेस पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी.
वहीं इसके अलावा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने रैली स्थल परेड ग्राउंड रैली स्थल का निरीक्षण भी किया और इस दौरान उन्होंने रैली स्थल पर मौजूद सेल्फी पावर प्वाइंट का औपचारिक उद्घाटन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत सहित तमाम भाजपा नेताओं नेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डमी के साथ सेल्फी ली.