देहरादूनः पीएम की मन की बात कार्यक्रम रविवार को लंबे अंतराल बाद फिर से शुरू कर दिया गया. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने 2 बार उत्तराखंड का जिक्र किया और चुनावों के दौरान केदारधाम के दौरे को लेकर उस समय किये जा रहे सवालों के भी जवाब दिए.
चुनावों की भागदौड़ के बाद मन की बात कार्यक्रम में देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने अपने तमाम अनुभवों के साथ केदारनाथ दौरे का भी जिक्र किया
इस दौरे के दौरान पूछे जा रहे तमाम सवालों के जवाब पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में दिए. साथ ही उन्होंने उत्तराखंड में वर्षा जल संरक्षण के लिए उत्तराखंड की मातृ शक्ति की भी सराहना की.
लोकसभा चुनावों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आखिरी चरण के मतदान से ठीक पहले किये गए केदारनाथ दौरे को लेकर उठे तमाम सवालों के जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चुनावों के दौरान केदारनाथ की वो यात्रा खुद को तलाश करने की एक यात्रा थी.
प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावों के बीच में की गई केदारधाम यात्रा को लेकर कहा कि चुनावों की आपाधापी में किए उस दौरे के लोगों ने राजनीतिक अर्थ निकाले.