उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज, बुधवार को जारी होगी मतदाता सूची - देहरादून न्यूज

राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. हरिद्वार को छोड़कर बाकी प्रदेश के 12 जिलों में चुनाव होंगे. 12 जुलाई को वोटरों की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी.

पंचायत चुनाव

By

Published : Jun 18, 2019, 10:34 PM IST

देहरादूनः प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने में करीब एक महीने से भी कम का समय बचा है. ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश की वोटर लिस्ट का काम लगभग पूरा कर लिया है और 19 जून बुधवार को राज्य निर्वाचन आयोग वोटर लिस्ट जारी करेगा.

इसके बाद वोटर लिस्ट की त्रुटियों को सही किया जाएगा. इसके साथ ही वोटर लिस्ट में छूटे वोटरों के नाम जोड़े जाएंगे. जिसके बाद 12 जुलाई को फाइनल वोटर लिस्ट जारी की जाएगी. दरअसल इस बार त्रिस्तरीय पंचायतों का चुनाव हरिद्वार जिले को छोड़कर बाकी प्रदेश के 12 जिलों में कराया जाएगा.

आपको बता दें हरिद्वार जिले में त्रिस्तरीय पंचायत का कार्यकाल साल 2021 में समाप्त हो रहा है. जिस वजह से हरिद्वार जिले में पंचायत चुनाव 2021 में कराया जाएगा.

राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी हो गईं हैं.

यह भी पढ़ेंः CM त्रिवेंद्र ने की रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात, कई अहम रेल परियोजाओं को लेकर की चर्चा

प्रदेश के बाकी बचे 12 जिलों में कुल 7,491 ग्राम प्रधान, 55,506 ग्राम पंचायत सदस्य, 2,988 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 357 जिला पंचायत सदस्य चुने जाने हैं. मौजूदा समय में वोटर लिस्ट बनाने का लगभग काम पूरा हो चुका है और बुधवार को वोटर लिस्ट जारी हो जाएगी.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की स्थिति

  • देहरादून जिले में 401 ग्राम प्रधान, 3,333 ग्राम पंचायत सदस्य, 220 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 30 जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव होने है.
  • उधमसिंह नगर जिले में 376 ग्राम प्रधान, 3940 ग्राम पंचायत सदस्य, 273 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 35 जिला पंचायत सदस्य
  • रुद्रप्रयाग जिले में 336 ग्राम प्रधान, 2444 ग्राम पंचायत सदस्य, 117 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 18 जिला पंचायत सदस्य
  • टिहरी में 1,035 ग्राम प्रधान, 7,377 ग्राम पंचायत सदस्य, 351 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 45 जिला पंचायत सदस्य
  • अल्मोड़ा में 1,166 ग्राम प्रधान, 8,286 ग्राम पंचायत सदस्य, 395 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 46 जिला पंचायत सदस्य
  • चमोली में 610 ग्राम प्रधान, 4356 ग्राम पंचायत सदस्य, 246 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 26 जिला पंचायत सदस्य
  • नैनीताल में 479 ग्राम प्रधान, 3789 ग्राम पंचायत सदस्य, 266 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 27 जिला पंचायत सदस्य
  • बागेश्वर में 407 ग्राम प्रधान, 2917 ग्राम पंचायत सदस्य, 120 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 19 जिला पंचायत सदस्य
  • उत्तरकाशी में 508 ग्राम प्रधान, 3564 ग्राम पंचायत सदस्य, 204 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 25 जिला पंचायत सदस्य
  • चम्पावत में 313 ग्राम प्रधान, 2295 ग्राम पंचायत सदस्य, 134 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 15 जिला पंचायत सदस्य
  • पिथौरागढ़ में 686 ग्राम प्रधान, 4956 ग्राम पंचायत सदस्य, 290 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 33 जिला पंचायत सदस्य
  • पौड़ी में 1174 ग्राम प्रधान, 8249 ग्राम पंचायत सदस्य, 372 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 38 जिला पंचायत सदस्य

19 जून से 12 जुलाई के बीच होगा वोटर लिस्ट में संशोधन

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार 19 जून को वोटर लिस्ट जारी होगी. इसके बाद प्रदेश के जिन वोटरों के नाम लिस्ट में छूट गए हैं या फिर वोटर लिस्ट से नाम हटाना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं

इसके बाद किये कई आवेदन की जांच की जाएगी और फिर ऐसे लोगों के नाम को वोटर लिस्ट में जोड़ा या हटाया जाएगा. इसके बाद 12 जुलाई को वोटरों की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details