उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव के बाद पंचायत चुनाव की बारी, राजनीतिक दल प्लान बनाने में जुटे - प्रवक्ता कांग्रेस

प्रदेश में पंचायतों का कार्यकाल जुलाई माह में समाप्त हो रहा है. राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद अब इस चुनाव की तैयारी में जुटने वाले हैं. हालांकि पार्टियों के पास पंचायत चुनाव की तैयारी के लिए अभी लंबा समय है.

लोकसभा चुनाव के बाद पंचायत चुनाव की बारी

By

Published : Apr 22, 2019, 5:47 PM IST

देहरादून: 11 अप्रैल को प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है. 23 मई को देशभर में चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी. प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद अब राजनीतिक दल पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटने वाली हैं. अभी से राजनीतिक दल पंचायत चुनावों को लेकर चौकन्ने हो गये हैं. हालांकि प्रदेश ने दिग्गज नेता फिलहाल अन्य राज्यों में चुनाव प्रचार-प्रसार में जुटे हैं.

लोकसभा चुनाव के बाद पंचायत चुनाव की बारी


प्रदेश में पंचायतों का कार्यकाल जुलाई माह में समाप्त हो रहा है. राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद अब इस चुनाव की तैयारी में जुटने वाले हैं. हालांकि पार्टियों के पास पंचायत चुनाव की तैयारी के लिए अभी लंबा समय है. लेकिन सभी पार्टियां बिना समय गंवाये चुनाव की चुनौती के लिए कमर कस लेना चाहती हैं. जिसके लिए राजनीतिक दल रणनीति बनाने में जुट गये हैं.


पंचायत चुनाव की तैयारियों पर बोलते हुए भाजपा प्रदेश संगठन नरेश बंसल ने बताया कि लोकसभा चुनाव में पन्ना प्रमुख की तैनाती की गई थी. उन्होंने कहा कि चुनावों को लेकर पार्टी में सतत रूप से तैयारियां चलती रहती हैं. उन्होंने बताया कि भाजपा में में 365 दिन संगठनात्मक गतिविधियां चलती रहती हैं. उसके आधार पर ही पार्टी हर चुनाव में जाती है और विजय श्री को प्राप्त करती है.


वहीं कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आरपी रतूड़ी ने बताया कि कांग्रेस पंचायत, निकाय, स्थानीय या फिर विधानसभा चुनाव के लिए हमेशा ही तैयार रहती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठन जिला स्तर, ब्लॉक स्तर और बूथ इकाई तक का संगठन है. जिसके कारण वे मजबूत हैं. साथ ही आरपी रतूड़ी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में त्रिस्तरीय चुनाव की तैयारियों में कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता जुट जायेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details