उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अधिकारियों के लिए नए फरमान का सचिवालय संघ ने किया विरोध, आंदोलन की दी चेतावानी - , देहरादून न्यूज

सचिवालय में अनुभाग अधिकारियों के प्रवेश और पत्रावलियों के मूवमेंट को लेकर अंडर सेक्रेटरी अधिकारियों के लिए जारी हुए आदेशों का विरोध किया गया है. जल्द ही इस विषय को मुख्य सचिव के समक्ष उठाने की रणनीति तय की गई.

सचिवालय संघ

By

Published : May 22, 2019, 6:26 AM IST

देहरादूनः सचिवालय संघ के पदाधिकारियों ने मंगलवार को सचिवालय में अलग-अलग अधिकारियों के साथ दो बैठकें कर तमाम विषयों पर चर्चा की. बैठक में खास तौर से सचिवालय में अनुभाग अधिकारियों के प्रवेश और पत्रावलियों के मूवमेंट को लेकर अंडर सेक्रेटरी अधिकारियों के लिए जारी हुए आदेशों का विरोध किया गया है. जल्द ही इस विषय को मुख्य सचिव के समक्ष उठाने की रणनीति तय की गई.

अंडर सेक्रेटरी अधिकारियों के लिए जारी हुए आदेशों का विरोध.

मंगलवार को सचिवालय संघ के पदाधिकारियों ने अलग-अलग दो बैठकें सचिवालय सेवा के उप सचिव, संयुक्त सचिव, अनु सचिव स्तर के अधिकारियों और दूसरी बैठक अनुभाग अधिकारियों के साथ की.

अंडर सेक्रेटरी स्तर के अधिकारियों के साथ फाइलों की गति को कम किये जाने पर सचिवालय सेवा के अधिकारियों की कार्य दक्षता को प्रभावित करने और पिछले 1 साल से विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक न करने पर रोष व्यक्त किया गया, तो वहीं अनुभाग अधिकारियों के साथ हुई दूसरी बैठक में अनुभागों में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश को लेकर अनुभाग अधिकारियों के ऊपर की जा रही प्रतिकूल प्रविष्टि की कार्रवाई पर संकेतात्मक विरोध व्यक्त किया गया.

यह भी पढ़ेंः लंबी लाइन में लगे यात्रियों का फूटा गुस्सा, मंदिर प्रशासन पर VIP दर्शन पर समय लगाने का आरोप

बैठक में सभी उपस्थित अधिकारियों द्वारा एकमत से सचिवालय संघ द्वारा लिए गए निर्णय का आह्वान करते हुए मुख्य सचिव, सचिव सचिवालय प्रशासन विभाग एवं मुख्यमंत्री के सामने अपना पक्ष रखते हुए आगे की कार्रवाई किए जाने का मत रखा गया.

साथ ही अपेक्षित कार्रवाई न होने की दशा में शीघ्र ही आम सभा आहूत करते हुए सचिवालय संघ को यथोचित निर्णय लेते हुए आंदोलन हेतु रणनीति तय करने के लिए अधिकृत किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details