देहरादूनः सचिवालय संघ के पदाधिकारियों ने मंगलवार को सचिवालय में अलग-अलग अधिकारियों के साथ दो बैठकें कर तमाम विषयों पर चर्चा की. बैठक में खास तौर से सचिवालय में अनुभाग अधिकारियों के प्रवेश और पत्रावलियों के मूवमेंट को लेकर अंडर सेक्रेटरी अधिकारियों के लिए जारी हुए आदेशों का विरोध किया गया है. जल्द ही इस विषय को मुख्य सचिव के समक्ष उठाने की रणनीति तय की गई.
मंगलवार को सचिवालय संघ के पदाधिकारियों ने अलग-अलग दो बैठकें सचिवालय सेवा के उप सचिव, संयुक्त सचिव, अनु सचिव स्तर के अधिकारियों और दूसरी बैठक अनुभाग अधिकारियों के साथ की.
अंडर सेक्रेटरी स्तर के अधिकारियों के साथ फाइलों की गति को कम किये जाने पर सचिवालय सेवा के अधिकारियों की कार्य दक्षता को प्रभावित करने और पिछले 1 साल से विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक न करने पर रोष व्यक्त किया गया, तो वहीं अनुभाग अधिकारियों के साथ हुई दूसरी बैठक में अनुभागों में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश को लेकर अनुभाग अधिकारियों के ऊपर की जा रही प्रतिकूल प्रविष्टि की कार्रवाई पर संकेतात्मक विरोध व्यक्त किया गया.