उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को मिली कई सौगात, रांसी स्टेडियम का भी बदलेगा नाम - नर्सिंग हॉस्टल का लोकार्पण

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में 50 करोड़ की लागत से बने 100 बेड वाले  नर्सिंग हॉस्टल और 104 बेड वाले गर्ल्स हॉस्टल समेत स्वास्थ्य विभाग की तमाम योजनाओं का लोकार्पण किया.

सीएम ने किया कई योजनाओं का लोकार्पण.

By

Published : Mar 5, 2019, 9:29 PM IST

श्रीनगर: प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार ने एक और कदम आगे बढ़ाया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में 50 करोड़ की लागत से बने 100 बेड वाले नर्सिंग हॉस्टल और 104 बेड वाले गर्ल्स हॉस्टल समेत स्वास्थ्य विभाग की तमाम योजनाओं का लोकार्पण किया. इसके साथ ही सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सिंचाई विभाग के 21 करोड़ रुपये की योजनाओं का भी शिलान्यास किया.

सीएम ने किया कई योजनाओं का लोकार्पण.


कार्यक्रम के दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पौड़ी जिले के रांसी स्टेडियम का नाम गढ़वाल राइफल के शहीद जवान जसवंत सिंह के नाम पर रखे जाने की बात कही. इसके साथ ही सीएम ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में जल्द ही एमआरआई मशीन, अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध कराने की भी घोषणा की. इस दौरान कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत समेत बदरीनाथ और पौड़ी विधायक मौजूद रहे.


कार्यक्रम के दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि इन 20-22 महीनों में 25 बड़े काम श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के लिए किए गए हैं. इसके साथ ही सीएम ने बताया कि इस साल 25 फैकल्टी मेडिकल कॉलेज को दी जा रही है. सीएम ने बताया कि फैकल्टी में जो 6 लोग संविदा पर थे इसमें उन लोगों की भी चयन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details