देहरादून: पलायन को लेकर ईटीवी भारत द्वारा चलाई जा रही मुहिम 'आ अब लौटें' को लगातार लोगों का साथ मिल रहा है. इसी कड़ी में अब पहाड़ी मूल के एनआरआई भी ईटीवी भारत के साथ इस मुहिम से जुड़ गये हैं. ईटीवी भारत अपने अभियान के तहत उत्तराखंड के अलग-अलग गांवों में जाकर उनके खाली होने की हकीकत के साथ ही वहां से हो रहे पलायन को रोकने के लिए लगातार प्रयासरत है. ऐसे में ईटीवी भारत को दुबई के रहने रहने वाले बजरंगी भाईजान के साथ ही और भी लोगों का सहयोग मिल रहा है.
ईटीवी भारत के माध्यम से अब प्रवासी उत्तराखंडियों ने सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का काम किया है. दुबई सहित दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में मुसीबत में फंसे लोगों को सकुशल वापस भेजने वाले गिरीश पंत उर्फ बजरंगी भाईजान ने ईटीवी भारत के जरिए सरकार को संदेश दिया है. गिरीश पंत का कहना है कि सरकार को पहाड़ों में बड़े-बड़े उद्योगों की जगह छोटे कारोबार को बढ़ावा देना चाहिए. जिससे युवाओं और ग्रामीणों को रोजगार मिल सके और उन्हें पलायन न करना पड़े.