उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रशासकों के हाथों अब विकास की जिम्मेदारी, जल्द अधूरे काम पूरे करने के निर्देश - vikasnagar news

चकराता में 116 ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों का कार्यकाल 15 जुलाई को समाप्त हो चुका हैं. अब वहां प्रशासक जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

चकराता ब्लाक

By

Published : Jul 19, 2019, 11:44 AM IST

विकासनगर: सूबे में ग्राम प्रधानों के कार्यकाल 15 जुलाई को समाप्त हो गए हैं. इस वजह से चकराता में खंड विकास अधिकारी अनीता पवार ने प्रशासकों की बैठक ली. इस बैठक में बीडीओ ने कहा कि आधे अधूरे पड़े विकास कार्यों को वहां नियुक्त प्रशासक शीघ्र पूरा करेंगे.

बता दें कि ग्राम प्रधानों का कार्यकाल 15 जुलाई को समाप्त हो गया है. इसी क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर चकराता की 116 ग्राम पंचायतों में 9 प्रशासकों को नियुक्त किया गया है.

इस बैठक में 116 ग्राम पंचायतों में 11 प्रशासक नियुक्त किए गए. जिसमें उनको 12 से 25 ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों की जिम्मेदारी मिली.

चकराता ब्लाक

वहीं चकराता में खंड विकास अधिकारी अनीता पवार ने मीडिया को बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर 116 ग्राम पंचायतों में प्रशासकों को नियुक्त किया जा चुका है. वर्तमान प्रधानों का कार्यकाल 15 जुलाई को खत्म हो चुका है. जो विकास कार्य लटके पड़े हैं उन्हें जल्द पूरा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details