विकासनगर: सूबे में ग्राम प्रधानों के कार्यकाल 15 जुलाई को समाप्त हो गए हैं. इस वजह से चकराता में खंड विकास अधिकारी अनीता पवार ने प्रशासकों की बैठक ली. इस बैठक में बीडीओ ने कहा कि आधे अधूरे पड़े विकास कार्यों को वहां नियुक्त प्रशासक शीघ्र पूरा करेंगे.
बता दें कि ग्राम प्रधानों का कार्यकाल 15 जुलाई को समाप्त हो गया है. इसी क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर चकराता की 116 ग्राम पंचायतों में 9 प्रशासकों को नियुक्त किया गया है.