देहरादूनःअटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना में फर्जीवाड़े रोकने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने अस्पतालों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है. नतीजतन अबतक फर्जीवाड़े को लेकर सूबे के 12 अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस दिया जा चुका है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारियों की सख्ती ने चिकित्सालयों के फर्जीवाड़े रोकने में अहम भूमिका निभाई है.
उत्तराखंड में अटल आयुष्मान योजना की शुरुआत होते ही इससे जुड़े कई फर्जीवाड़े लगातार सामने आते रहे हैं. हालांकि, फर्जीवाड़े की चर्चाओं के बीच इन अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पा रही थी. ऐसे में अब राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए पिछले कुछ महीनों में योजना के तहत अस्पतालों के क्लेम पर तेजी से जांच करते हुए इन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. ताजा मामला काशीपुर के एमपी मेमोरियल अस्पताल का है. जिसमें क्षमता से ज्यादा मरीजों को देखने को लेकर अटल आयुष्मान योजना के तहत क्लेम किया गया था.
यह भी पढ़ेंः कांवड़ मेले को लेकर CM ने की बैठक, कहा- कांवड़ियों के भेष में असामाजिक तत्व बिगाड़ सकते हैं माहौल