देहरादूनःराजधानी में विगत तीन दिनों से अतिक्रमण विरोधी मुहिम जारी है. जिसके चलते शहर के विविध भागों में अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में मेयर सुनील उनियाल गामा ने सोमवार को नगर निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ पलटन बाजार और आसपास के बाजारों का निरीक्षण कर अतिक्रमण की स्थिति का जायजा लिया.
पलटन बाजार में फुटपाथ और सड़क पर सामान सजाए बैठे लोग जहां अपने सामान समेटकर भागते दिखे, वहीं नगर निगम की टीम को भी सामान मिला उसे अपनी गाड़ी पर लाद लिया. इस दौरान मेयर की व्यापारियों से तीखी नोकझोंक भी हुई.
साथ ही कई दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने में काफी हंगामा किया. दूसरी ओर मेयर ने अंतिम चेतावनी दे दी कि सभी व्यापारी सुधार जाओ, नहीं तो हम सुधार देंगे. देहरादून में पिछले तीन दिनों से अतिक्रमण अभियान चल रहा है. मेयर नगर निगम के अधिकारियों के साथ पलटन बाजार में अतिक्रमण हटाने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने व्यापारियों का समान जब्त करने का आदेश दे दिया.