उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सुबह 11 बजे से बीजेपी जांच समिति करती रही चैंपियन का इंतजार और पहुंच गये कर्णवाल - देहरादून न्यूज

विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन देशराज कर्णवाल के बीच विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. विवाद के निपटारे के लिए बनी जांच कमेटी के सामने पेश होने से बच रहे हैं विधायक चैम्पियन.

जांच समिति

By

Published : May 24, 2019, 5:17 PM IST

Updated : May 24, 2019, 7:16 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में बीजेपी के दो विधायकों के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को संगठन की जांच समिति के सामने सुबह 11 बजे पेश होना था लेकिन वह दोपहर बाद तक समिति के सामने पेश नहीं हुए. वहीं, संगठन मंत्री नरेश बंसल का कहना है कि विधायक चैंपियन ने दो पत्र समिति को दिये हुए हैं. इसी को उनका पक्ष मानते हुए समिति अपनी रिपोर्ट हाई कमान को सौंप देगी.

विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन जांच समिति के सामने पेश नहीं हुए.

बता दें कि ये तीसरा मौका था जब विवादों में घिरे भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को प्रदेश नेतृत्व द्वारा गठित की गई जांच कमेटी के सामने पेश होना था लेकिन चैंपियन ने चयन समिति के आदेश न मानते हुए दोपहर तक समिति के समक्ष पेश लाजिमी नहीं समझा. जबकि, समिति के संयोजक खजान दास और अन्य सदस्यों द्वारा उनका कई घंटों तक इंतजार किया गया. बावजूद इसके चैंपियन वहां नहीं पहुंचे. हालांकि, हरिद्वार जिला अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष समिति के सामने जरूर पेश हुए.

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड के इस जिले में बढ़ रही टीबी के मरीजों की संख्या, आप भी रहें सावधान

इस जांच समित के संयोजक खजान दास इस मामले में मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि समिति के सामने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन नहीं पहुंचे हैं. लेकिन उनके द्वारा संगठन महामंत्री नरेश बंसल को दिये गए दो पत्रों को ही चैम्पियन का पक्ष मान लिया जाएगा.

वहीं, इस मामले में अजीब बात यह रही कि जहां जांच समिति के आगे शुक्रवार को विधायक चैंपियन को पेश होना था लेकिन देशराज कर्णवाल बिन बुलाए ही पेश हो गये. झबरेड़ा विधायक कर्णवाल जांच समिति से भी मिले और समिति के सदस्यों को बीजेपी की जीत की बधाई दी.

इसके बाद उन्होंने चैंपियन को लेकर चल रहे विवाद मामले में अपना पक्ष मजबूत करने के लिए अपनी तरफ से कई विषय समिति के सामने रखे. देशराज कर्णवाल ने बताया कि समिति और प्रदेश नेतृत्व की कड़ी फटकार के बाद भी चैंपियन की ओर से विवादित बयानबाजी लगातार जारी है और उन्हें उम्मीद है कि संगठन उनके साथ जरूर न्याय करेगा.

Last Updated : May 24, 2019, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details