देहरादून: राजधानी देहरादून में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां मानसिक रूप से कमजोर एक गर्भवती महिला को हवस का शिकार बनाया गया है. बताया जा रहा है कि मानसिक रूप कमजोर इस महिला को एक आदमी 2 साल पहले हरिद्वार से लेकर आया था. ये ही आदमी थोड़े से पैसों के लिए रोज इस महिला की इज्जत का सौदा करता था. मानसिक रूप से विक्षिप्त ये महिला इससे पहले भी गर्भवती हो चुकी है.
मामला देहरादून के सेलाकुई का है जहां मानसिक रूप से कमजोर एक विक्षिप्त महिला की अस्मत को बार-बार लूटा गया. मिली जानकारी के अनुसार ये महिला सेलाकुई पुल के नीचे प्रसव पीड़ा से कराह रही थी. जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने एक एनजीओ संचालिका को दी. जिसके बाद एनजीओ की संचालिका ने मौके पर पहुंचकर 108 की मदद से विक्षिप्त महिला को अस्पताल पहुंचाया.