देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ दौरा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को उत्साहित करने वाला रहा. पीएम मोदी ने इस दौरे में मुख्यमंत्री के सामने भविष्य के केदारनाथ की उस तस्वीर को रखा जिसे आप भी जरूर जानना चाहेंगे. पीएम मोदी की केदारनाथ को लेकर क्या इच्छा है, इसको मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ईटीवी भारत के साथ साझा किया.
ये पहला मौका था जब किसी प्रधानमंत्री ने केदार वैली में इतना वक्त गुजारा. पीएम मोदी ने न केवल विशेष पूजा अर्चना की बल्कि गुफा में ध्यान भी लगाया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ में कामों को लेकर चिंतित भी दिखे और शायद इसीलिए उन्होंने केदारपुरी में होने वाले तमाम विकास कार्यों को बारीकी से समझा और अपने सुझाव भी दिए,
लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रधानमंत्री ने अपने इस दौरे में केदारनाथ को लेकर क्या जानने की कोशिश की और भविष्य के केदारनाथ के रूप में प्रधानमंत्री मोदी क्या चाहते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जब ईटीवी भारत से अपनी बातें साझा की तो उन्होंने वह सारी बातें बताई जो प्रधानमंत्री के केदारनाथ दौरे से जुड़ी थीं. दरअसल प्रधानमंत्री केदारनाथ के बदले स्वरूप में ऐसी कई चीजें जोड़ना चाहते हैं जो श्रद्धालुओं को आनंदित कर देने वाली हो. प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि केदारनाथ तक का पहुंच मार्ग और भी बेहतर और सुविधाजनक हो.