डोइवाला: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सोमवार को आतंकवादियों के साथ हुए एनकाउंटर में देवभूमि के मेजर विभूति ढौंडियाल शहीद हो गए. शहीद का परिवार इन दिनों देहरादून के नेश्विवला रोड के 36 डंगवाल मार्ग में रहता है. आज सेना के विशेष विमान से शहीद का पार्थिव शरीर जॉली ग्रांट एयरपोर्ट लाया गया. इस दौरान शहीद के दर्शनों के लिए एयरपोर्ट पर जनसैलाब उमड़ पड़ा.
देहरादून पहुंचा शहीद मेजर विभूति का पार्थिव शरीर, कल सैन्य सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार - मेजर विभूति ढौंडियाल
आज सेना के विशेष विमान से शहीद का पार्थिव शरीर जॉली ग्रांट एयरपोर्ट लाया गया. इस दौरान शहीद के दर्शनों के लिए एयरपोर्ट पर जनसैलाब उमड़ पड़ा.
वहीं जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर शहीद को सेना के जवानों ने सलामी दी. इस दौरान मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेन्द्र पंवार और प्रशासनिक अधिकारी जोली ग्रांट एयरपोर्ट पर मौजूद रहे.
जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल का पार्थिव सड़क मार्ग से उनके आवास नेश्विवला रोड रवाना हुआ. कल सुबह तक शहीद का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शनों के लिए अनके आवास पर रखा जाएगा. जिसके बाद हरिद्वार में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा.
बता दें कि शहीद मेजर 55 राष्ट्रीय रायफल्स में तैनात थे. उनके पिता सीडी एयरफोर्स में थे. 2018 में मेजर ने कश्मीरी पंडित नितिका से शादी की थी. शहीद मेजर तीन बहनों के इकलौते भाई थे. तीनों बहनें उनसे बड़ी हैं. मेजर ढौंडियाल पौड़ी जिले के बैजरो ढौंड गांव के मूल निवासी हैं. सोमवार सुबह की मेजर की पत्नी दिल्ली मायके के लिए निकली थीं. वो जब ट्रेन में थीं तभी मेजर की शहादत की खबर उन्हें मिली.