उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के इतिहास में अबतक एक महिला सांसद ही पहुंची संसद, 'महारानी' के लिए काफी खास रहा है ये साल - Uttarakhand News

देशभर में 23 मई को संपन्न हुये चुनावों में एक बार फिर से मोदी लहर देखने को मिली. नतीजा रहा कि देश भर में बीजेपी के 303 सांसद जीतकर संसद पहुंचे. बात अगर उत्तराखंड की करें तो यहां से 52 प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े थे. जिनमें पांच महिला प्रत्याशी भी शामिल थीं.

उत्तराखंड के इतिहास में अबतक एक महिला सांसद ही पहुंची संसद

By

Published : May 27, 2019, 10:55 PM IST

Updated : May 27, 2019, 11:21 PM IST

देहरादून: देशभर में लोकसभा चुनाव 2019 की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. देश में एक बार फिर से बीजेपी प्रचंड बहुमत से सत्ता में वापस आई है. इन लोकसभा चुनावों में 542 संसदीय सीटों में से भाजपा को 303 सीटें मिली हैं. जबकि एनडीए को कुल 352 सीटें मिली हैं. लोकसभा चुनाव 2019 में देश की कुल 542 सीटों में 76 महिला उम्मीदवार सांसद बनी हैं. बात अगर उत्तराखंड की करें तो टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह तीसरी बार लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंची हैं.

माला राज्य लक्ष्मी शाह.

देशभर में 23 मई को संपन्न हुये चुनावों में एक बार फिर से मोदी लहर देखने को मिली. नतीजा रहा कि देश भर में बीजेपी के 303 सांसद जीतकर संसद पहुंचे. बात अगर उत्तराखंड की करें तो यहां से 52 प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े थे. जिनमें पांच महिला प्रत्याशी भी शामिल थीं. इनमें से केवल टिहरी लोकसभा सीट पर माला राज लक्ष्मी शाह ने ही जीत दर्ज की. राज्य निर्माण से लेकर अबतक प्रदेश में कुल चार बार लोकसभा चुनाव हुए हैं. इन चारों लोकसभा चुनावों में एक ही महिला सांसद संसद तक पहुंची है. माला राज्य लक्ष्मी शाह को कुल 565333 वोट मिले. जिनमें से 556120 सामान्य वोट और 9213 पोस्टल वोट शामिल रहे.

टिहरी लोकसभा सीट पर रानी ने अपने विपक्षी कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह को कुल 300586 वोटों से हराया. टिहरी लोकसभा सीट पर निर्दलीय खड़ी एक अन्य महिला प्रत्याशी मधु शाह को इन चुनावों में मात्र 1483 वोट ही प्राप्त हुए. जिसमें से 1470 सामान्य वोट और 13 पोस्टल वोट शामिल थे. बात अगर अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर उत्तराखंड क्रांति दल (डेमोक्रेटिक) से प्रत्याशी के रूप में खड़ी द्रौपदी वर्मा की करें तो उन्हें केवल 3050 वोट ही पड़े. जिसमें से 2981 सामान्य वोट और 69 पोस्टल वोट शामिल थे. वहीं अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी से प्रत्याशी के रूप में खड़ी विमला आर्य को मात्र 5351 वोट ही प्राप्त हुए.

धर्मनगरी हरिद्वार में महिला प्रत्याशी कुछ खास नहीं कर पाई. इस सीट से हिंदुस्तान निर्मल दल से प्रत्याशी के रूप में खड़ी रीनू को मात्र 897 वोट ही पड़े. जिसमे से 884 सामान्य वोट और 13 पोस्टल वोट शामिल थे. प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों में से तीन लोकसभा सीटों पर कुल 5 महिलाओं ने अपना भाग्य आजमाया. जिसमें से मात्र एक महिला प्रत्याशी ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की. टिहरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ी भाजपा प्रत्यशी माला राज्य लक्ष्मी शाह को कुल 565333 वोट प्राप्त हुए.

तीसरी बार सासंद चुनी गई माला राज्य लक्ष्मी शाह
टिहरी लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंची रानी साहिबा तीसरी बार संसद पहुंची है. रानी पहली बार साल 2012 में हुए उपचुनाव में जीतकर संसद पहुंची थी. इस समय रानी ने 22431 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी साकेत बहुगुणा को हराया था. जबकि दूसरी बार माला राज्य लक्ष्मी शाह साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंची. जिसमें उन्होंने 192503 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी साकेत बहुगुणा को हराया. साल 2109 में हुए लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से रानी ने जीत हासिल की. इस बार उन्होंने कांग्रेस के कद्दावर नेता और प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को भारी मतों से हराया.

Last Updated : May 27, 2019, 11:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details