देहरादून: जल्द ही उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड (UJVNL) की ओर से प्रदेश के 6 पुराने बांध व बैराज परियोजनाओं की मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा. इसके लिए UJVNL को विश्व बैंक की ओर से 235 करोड़ रुपए दिये जा रहे हैं. बता दें कि बीते सोमवार को केंद्र जल आयोग की तकनीकी समिति की बैठक में विश्व बैंक की ड्रिप (डैम रिहेबिलिटेशन एन्ड इम्प्रोवमेंट प्रोजेक्ट) परियोजना के कार्यों की समीक्षा की गई. जिसमें UJVNL द्वारा 6 बांध एवं बैराज परियोजनाओं की मरम्मत के लिए 235 करोड़ रुपए के खर्च का प्रस्ताव पेश किया था.
गौरतलब है कि ड्रिप प्रोजेक्ट के तहत प्रथम चरण में डाकपत्थर बैराज, शक्ति नहर, आसन बैराज, वीरभद्र बैराज, मनेरी बांध व इच्छाडी परियोजना में फाटक एवं उपकरणों की मरम्मत सहित अन्य कार्य किए जाएंगे. इन सभी कार्यों को जून 2020 तक पूरे करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा ड्रिप परियोजना के दूसरे चरण में उत्तरकाशी के जोशियाड़ा बैराज का चयन हुआ है. जिसमें सिविल व यांत्रिकी के कार्य किए जाएंगे.