उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वित्त मंत्री से मिले CM त्रिवेंद्र, हरिद्वार कुंभ के लिए मांगा 5000 करोड़ का बजट

हरिद्वार में वर्ष 2011 में होने वाले महाकुंभ की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. इस संबंध में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से चर्चा करते हुए उन्हें इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी. साथ ही 5,000 करोड़ रुपए की निधि देने की भी मांग की.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने महाकुंभ के लिए 5,000 करोड़ मांगे.

By

Published : Jun 15, 2019, 8:48 PM IST

Updated : Jun 15, 2019, 10:34 PM IST

देहरादून:हरिद्वार महाकुंभ के लिए तैयारियों को तेज कर दिया गया है. इसी सिलसिले में शनिवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की और उनसे कुंभ की तैयारियों के लिए 5,000 करोड़ रुपए के वन टाइम ग्रांट को देने का अनुरोध किया.

केंद्रीय वित्त मंत्री को उन्होंने बताया कि साल 2021 में हरिद्वार में महाकुंभ मेले का आयोजन होना है. जिसमें देशभर के करीब 15 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आ सकते हैं. मेले में और स्थापना सेवाओं और सुविधाओं खासकर आवास, परिवहन, स्वास्थ्य, स्वच्छता और सुरक्षा आदि में विस्तार करना जरूरी है.
यह भी पढ़ेंः लैंसडाउन में 2 महीने से ठंडे बस्ते में पड़ा अवैध खनन का मामला

इसी को लेकर विभागों द्वारा अस्थापना सेवाओं और सुविधाओं के विकास के लिए लगभग 5,000 करोड़ रुपए के प्रस्ताव दिए गए हैं. सभी स्थाई और अस्थाई कार्य अक्टूबर 2020 तक पूरे किए जाने जरूरी हैं और इसके लिए आर्थिक संसाधनों की जरूरत पड़ रही है. इसीलिए जल्द से जल्द केंद्र सरकार को वन टाइम ग्रांट को रिलीज करना चाहिए.

Last Updated : Jun 15, 2019, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details