देहरादूनः 11 अप्रैल को उत्तराखंड में पहले चरण का लोकसभा चुनाव होना है और निर्वाचन आयोग ने चुनाव को लेकर सभी तैयारी कर ली हैं. जिससे चुनाव शान्तिपूर्वक से निपट सके. साथ ही चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों को ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है. 11 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर 8, 9 और 10 अप्रैल को लोकसभा निर्वाचन के चलते महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में पोलिंग मतदान कर्मियों को ईवीएम मशीन के साथ चुनाव सामग्री प्रदान करने के साथ ही पोलिंग पार्टिया रवाना की जाएंगी. जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्ट के साथ पार्किंग की व्यवस्था की है. जिससे किसी को भी जाम की समस्या से परेशानी न हो.
रायपुर स्पोर्ट्स कॉलेज से मंगलवार को पोलिंग पार्टियों के रवाना होने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. बुधवार को चकराता के लिए 59 पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएंगी. डीएम एसए मुरुगेशन ने बताया कि इन पोलिंग पार्टियों को सुबह ईवीम मशीन के साथ चुनाव सामग्री दी जाएगी और उसके बाद 10 अप्रैल को बाकी बूथों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा.
बाकी 10 अप्रैल को 1,730 पोलिंग पार्टियों को अपने-अपने मतदान केंद्रों में रवाना किया जाएगा. साथ ही जिला प्रशासन ने मतदान के दिन से 72 घंटे पहले की सभी तैयारी पूरी कर ली है. जिला प्रशासन ने सभी बॉर्डर पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया है और संवेदनशील इलाकों के साथ देहरादून के सभी बॉर्डर पर नजर बनाये रखने के आदेश दिए गए हैं.
डीएम ने बताया कि मतदान से 72 घंटे पहले सभी विभाग को सख्त निर्देश दे दिए गए हैं और फील्ड में जितनी भी टीमें सबको अलर्ट कर दिया है. साथ ही आखिरी 72 घंटो की तैयारी हम कर रहे हैं और सभी मतदान कर्मियों को दिशा निर्देश दे दिए हैं. 11 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए 8, 9,10 में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में ट्रैफिक पुलिस द्वारा रूट व्यवस्था की गई है.
ऑफिसर्स वाहन के लिए रूट
महाराणा प्रताप चौक-महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज गेट नंबर 1 - हॉकी ग्रांउड तिराहा-डिस्पेंसरी तिराहे से आगे खाली मैदान में वाहन पार्क किए जाएंगे.
पीठासीन अधिकारी और आरओ के चार पहिया वाहन के लिए रूट
महाराणा प्रताप चौक-महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज गेट नंबर 1- हॉकी ग्रांउड तिराहा से आगे फुटबॉल ग्राउंड में वाहन पार्क किये जाएंगे.
पीठासीन अधिकारी और आरओ के दोपहिया वाहनों के लिए रूट
महाराणा प्रताप चौक-महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज गेट नंबर 2 से अतिथि गृह के सामने साथ ही हॉकी स्टेडियम के पीछे वाहन पार्क किए जाएंगे.
सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस अधिकारी के वाहनों के लिए रूट-
महाराणा प्रताप चौक-महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज गेट नंबर 1-हॉकी ग्राउंड तिराहा-डिस्पेंसरी तिराहे के सामने खाली मैदान में वाहन पार्क होंगे.
जोनल मजिस्ट्रेट और जोनल पुलिस अधिकारी के वाहनों के लिए रूट-
महाराणा प्रताप चौक-महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज गेट नंबर 1-हॉकी ग्राउंड तिराहा-डिस्पेंसरी तिराहा-पुराना भवन के पीछे खाली मैदान में वाहन पार्क किए जाएंगे.
पासधारक वाहनों के लिए रूट