उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव में एक दूसरे को घेरने के लिए पार्टियों ने कसी कमर, शुरू की तैयारियां - सूर्यकांत धस्माना

लोकसभा चुनाव को लेकर अगर बात बीजेपी की करें तो तो वो त्रिशक्ति सम्मेलन से मिले गुरुमंत्र को धरातल पर उतारने में लगी है. तो कांंग्रेस बार बीजेपी को घेरने के लिए एक अलग तरह की रणनीति पर काम कर रही है. कांग्रेस बीजेपी सरकार के कामकाज का चार्जसीट तैयार उन पर सवालों के बांण चलाने की तैयारी में है

By

Published : Feb 5, 2019, 6:24 AM IST

देहरादून: आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुट गई हैं. जहां एक तरफ भाजपा अपने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को मजबूत करने की बात कह रही है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भी भाजपा को घेरने के लिए तैयार हो गई है. जिसके चलते कांग्रेस भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए कारनामों की चार्जशीट तैयार करने में जुटी है.

शुरू हुई लोकसभा की जंग.


लोकसभा चुनाव को लेकर अगर बात बीजेपी की करें तो तो वो त्रिशक्ति सम्मेलन से मिले गुरुमंत्र को धरातल पर उतारने में लगी है. जानकारी देते हुए बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि त्रिशक्ति सम्मेलन को सफल बनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट और महामंत्री खजान दास दोनों लगातार बैठकें कर रहे हैं. इसके साथ ही जिले के प्रभारी लगातार तैयारियों में जुटे हैं.

वहीं बात अगर कांग्रेस की तैयारियों को करें तो वो इस बार बीजेपी को घेरने के लिए एक अलग तरह की रणनीति पर काम कर रही है. कांग्रेस बीजेपी सरकार के कामकाज का चार्जसीट तैयार उन पर सवालों के बांण चलाने की तैयारी में है. कांग्रेस की चार्टशीट के मामले पर बोलते हुए वीरेंद्र बिष्ट ने कहा कि जनता ने कांग्रेस की चार्जशीट देख ली है इसीलिए कांग्रेस सत्ता से बाहर है. उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस पर जो आरोप लगाए हैं चार्टशीट में कांग्रेस वहीं ढ़ूढ़ रही है.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने भी भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि जो नंग हैं उन्हे कोई फर्क नहीं पड़ता . धस्माना ने कहा कि बीजेपी को जनता के लोक-लाज की कोई परवाह नहीं है. सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि बीजेपी का चेहरा सबके सामने बेनकाब हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details