देहरादून: देश में आज आगामी लोकसभा की चुनावों की तारीखों का एलान हो गया है. इस बार होने वाला लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होगा. जिसकी शुरुआत 11 अप्रैल से होगी. 19 मई को अंतिम चरण के वोट डाले जाएंगे. जबकि 23 मई को मतगणना की जाएगी. उत्तराखंड में पहले चरण (11 अप्रैल) को प्रदेश की पांचों सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. चुनावों की तारीखों के एलान के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने भी कमर कस ली है.
बता दें कि उत्तराखंड में लोकसभा के चुनाव पहले चरण में होने हैं. जिसकी शुरुआत 11 अप्रैल को होगी. 11 अप्रैल को राज्य के पांचों लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. लोकसभा चुनाव के लिए कुल 11 हजार 235 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी, हरिद्वार, अल्मोड़ा, नैनीताल, टिहरी सीट पर 77 लाख 17 हजार 126 वोटर वोट डालेंगे. इनमें 36 लाख 45 हजार 47 महिला मतदाता हैं तो पुरुष मतदाताओं की संख्या 40 लाख 71 हजार 849 हैं. जबकि इस बार करीब 88 हजार से अधिक सर्विस मतदाता हैं जो कि अपने मत का प्रयोग करेंगे.