उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

lok sabha elections 2019: जानें उत्तराखंड की सीटों के बारे में, 77 लाख से अधिक वोटर करेंगे मताधिकार का प्रयोग - लोकसभा चुनाव का घोषणा

पौड़ी, हरिद्वार, अल्मोड़ा, नैनीताल, टिहरी सीट पर 77 लाख 17 हजार 126 वोटर वोट डालेंगे. इनमें 36 लाख 45 हजार 47 महिला मतदाता हैं तो पुरुष मतदाताओं की संख्या 40 लाख 71 हजार 849 हैं. जबकि इस बार करीब 88 हजार से अधिक सर्विस मतदाता हैं जो कि अपने मत का प्रयोग करेंगे

उत्तराखंड की सीटों के बारे में

By

Published : Mar 10, 2019, 8:44 PM IST

देहरादून: देश में आज आगामी लोकसभा की चुनावों की तारीखों का एलान हो गया है. इस बार होने वाला लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होगा. जिसकी शुरुआत 11 अप्रैल से होगी. 19 मई को अंतिम चरण के वोट डाले जाएंगे. जबकि 23 मई को मतगणना की जाएगी. उत्तराखंड में पहले चरण (11 अप्रैल) को प्रदेश की पांचों सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. चुनावों की तारीखों के एलान के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने भी कमर कस ली है.
बता दें कि उत्तराखंड में लोकसभा के चुनाव पहले चरण में होने हैं. जिसकी शुरुआत 11 अप्रैल को होगी. 11 अप्रैल को राज्य के पांचों लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. लोकसभा चुनाव के लिए कुल 11 हजार 235 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं.


मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी, हरिद्वार, अल्मोड़ा, नैनीताल, टिहरी सीट पर 77 लाख 17 हजार 126 वोटर वोट डालेंगे. इनमें 36 लाख 45 हजार 47 महिला मतदाता हैं तो पुरुष मतदाताओं की संख्या 40 लाख 71 हजार 849 हैं. जबकि इस बार करीब 88 हजार से अधिक सर्विस मतदाता हैं जो कि अपने मत का प्रयोग करेंगे.

उत्तराखंड की लोकसभा सीटों के आंकड़े

राज्य में सत्ताधारी दल: भाजपा
राज्य में लोकसभा सीटों की संख्या: 5
लोकसभा सीटों पर पार्टी के लिहाज से कब्जा : बीजेपी-5
राज्य में मतदाताओं की संख्या: 71,27,057
2014 में मतदान: 61.67 %

बता दें कि इस समय उत्तराखंड के लोकसभा की सभी 5 सीटों पर बीजेपी के सांसद हैं. अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा सांसद हैं. नैनीताल सीट से भगत सिंह कोश्यारी सांसद हैं. हरिद्वार सीट से रमेश पोखरियाल सांसद हैं. पौड़ी सीट से भुवन चंद्र खण्डूड़ी सांसद हैं. टिहरी से माला राज्यलक्ष्मी सांसद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details