दिल्ली/देहरादून: आम चुनावों की घोषणा का इंतजार शनिवार को खत्म हो गया. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने विज्ञान भवन में की गई प्रेस कांफ्रेंस ने चुनाव की तारीखों का एलान किया. इस बार लोकसभा के चुनाव 7 चरणों में होंगे. 11 अप्रैल से 19 मई तक होंगे मतदान. लोकसभा चुनावों के लिए 23 मई को मतगणना की जाएगी. जिसमें पहले चरण में 22 राज्यों में चुनाव संपन्न होंगे. जिसमें पहले चरण में 91 सीटों पर मतदान किया जाएगा. जिनमें उत्तराखंड,आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़,महाराष्ट्र, मणिपुर, अरुणाचल तमिलनाडु, तेलगांना, उत्तराखंड, दादर नगर हवेली शामिल है.
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि इस बार लोकसभा चुनाव में कुल 90 करोड़ वोटर होंगे. इनमें 8.4 करोड़ नए मतदाता शामिल हैं. कुल वोटर में से 99.3 के पास वोटर आईडी है. 1.5 करोड़ वोटर 18-19 साल की उम्र के हैं. लोकसभा चुनाव के लिए आज से देशभर में आचार संहिता लागू हो गई है.
चुनाव आयुक्त ने बताया, पिछली बार 9 लाख मतदान केंद्र थे, इस बार 10 लाख पोलिंग बूथ होंगे. लोकसभा चुनाव के लिए हेल्पलाइन नंबर-1950 होगा. सभी चुनाव अधिकारियों की गाड़ी में जीपीएस होगा. मोबाइल ऐप के जरिए भी आयोग को आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी दी जा सकती है और 100 मिनट के भीतर हमारे अधिकारी को इस पर एक्शन लेना ही होगा. शिकायतकर्ता की निजता का ख्याल रखा जाएगा. अरोड़ा ने बताया, अगर प्रत्याशी फॉर्म 26 में सभी जानकारियां नहीं भरता तो उसका नामांकन रद्द हो जाएगा. साथ ही बिना पैनकार्ड वाले उम्मीदवारों का नामांकन रद्द होगा.
किन राज्यों में कितने चरण में होगी वोटिंग?