देहरादूनः क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होते ही भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिह धोनी विवादों में आ गए हैं. धोनी के बलिदान ग्लव्स पहनने के मामले में दक्षिण पश्चिम कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन ने कहा कि यह फैसला उनका निजी है, इस मामले से सेना का कोई लेना-देना नहीं है. लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन शनिवार को देहरादून में आयोजित IMA के पासिंग आउट परेड की सलामी लेने पहुंचे थे.
ले. ज. चेरिश मैथसन ने धोनी मामले में दी प्रतिक्रया. पढे़ं- IMA POP: देश की आन, बान और शान की 'शान' बढ़ाएंगे 382 युवा जांबाज
इस दौरान ईटीवी भारत संवाददाता ने धोनी के ग्लव्स को लेकर चल रहे विवाद के बारे में लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन से इस मामले में सवाल किया. चेरिश मैथसन ने कहा कि ग्लव्स पहनने का फैसला धोनी का अपना फैसला है, इस मामले से सेना का कोई लेना-देना नहीं, न ही इससे भारतीय सेना की छवि को कोई धब्बा लगेगा. ICC मामले में कोई भी फैसला ले सकता है.
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में धोनी द्वारा पैरा कमांडो का बलिदान बैज अपने ग्लव्स पर इस्तेमाल करने के मामले में ICC ने नाराजगी जताई थी. जिसके बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया है. वहीं अब धोनी ने उस ग्लव्स को पहनने से मना कर दिया है.
भारतीय विकेटकीपर एमएस धोनी आईसीसी वर्ल्ड कप के भारत के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह ग्लव्स पहनकर उतरे थे. आईसीसी ने इसे आपत्तिजनक माना था. उसने कहा था कि धोनी को इस निशान वाले ग्लव्स नहीं पहनने चाहिए. इस पर भारतीय खेलजगत ने तीखी प्रतिक्रिया दी. बीसीसीआई ने इसके बाद आईसीसी से अपील की थी कि धोनी को उसी ग्लव्स के साथ कीपिंग करने की अनुमति दी जाए, जो वे पहनना चाहते हैं.