अमेरिका से रवाना हुआ प्रकाश पंत का पार्थिव शरीर, शनिवार सुबह पहुंचेगा दून - हॉस्पटल
शुक्रवार को पंत के पार्थिव शरीर को भारत लाने की तैयारियां तेज हुई. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के विशेष आग्रह पर पंत के पार्थिव शरीर को विशेष विमान से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाया जाएगा. जिसके लिए शुक्रवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ पंत का पार्थिव शरीर एयरपोर्ट लाया गया.
अमेरिका से रवाना हुआ पंत का पार्थिव शरीर.
देहरादून: प्रदेश की राजनीति में 'प्रकाश' पुंज के तौर पर जाने जाने वाले प्रखर नेता और भाजपा के दिवंगत नेता प्रकाश पंत के पार्थिव शरीर को भारत लाने की तैयारियां तेज हो गई हैं. शुक्रवार को पंत के परिजन उनके पार्थिव शरीर के साथ अमेरिका से भारत के लिए रवाना हुए. तिरंगे में लिपटे पंत के पार्थिव शरीर को एयरपोर्ट पर सैन्य सम्मान के साथ विदाई दी गई. इस दौरान उनकी पत्नी, बेटी और उनके भाई समेत एक अन्य पारिवारिक सदस्य वहां मौजूद रहे.
Last Updated : Jun 7, 2019, 11:25 AM IST