उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नए शिक्षा सत्र के शुरू होने से पहले ही मार्केट से गायब हुई NCERT की बुक्स, पैरेंट्स परेशान - एनसीईआरटी

पांच अप्रैल से प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में नया शिक्षा सत्र शुरू होने जा रहा है और पैरेंट्स एनसीईआरटी की किताबें खरीदने दुकानों तक पहुंच रहे हैं.

मार्केट में एनसीईआरटी की कीताबों में कमी.

By

Published : Mar 31, 2019, 8:54 PM IST

देहरादून:पांच अप्रैल से प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में नया शिक्षा सत्र शुरू होने जा रहा है और पैरेंट्स एनसीईआरटी की किताबें खरीदने दुकानों तक पहुंच रहे हैं. लेकिन राजधानी के कई बुक स्टोर्स में अभी भी एनसीईआरटी की किताबों की कमी चल रही है. जिसके चलते पैरेंट्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मार्केट में एनसीईआरटी की कीताबों में कमी.

गौरतलब है कि साल 2018 में सूबे की त्रिवेंद्र सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूलों में एनसीईआरटी की किताबें अनिवार्य कर दी थी. जिसके बाद पिछले साल भी अभिभावकों को किताबों के लिए इसी तरह भटकना पड़ा था. वहीं एक बार फिर कुछ ऐसी ही स्थिति देखने को मिल रही है.

पढ़ें:लोकसभा चुनाव के सियासी रंग, कहीं हुए भावुक तो कहीं थिरकते दिखे प्रत्याशी

राजधानी देहरादून के कुछ बुक विक्रेताओं से जब हमने एनसीईआरटी की किताबों की उपलब्धता के संबंध में बात की तो उन्होंने बताया कि मार्केट में एनसीईआरटी की किताबों की डिमांड बढ़ चुकी है. लेकिन किताबों की सप्लाई अब भी कम है. यही कारण है कि उनकी दुकानों में एनसीईआरटी की किताबों की कमी चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details