देहरादून:पांच अप्रैल से प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में नया शिक्षा सत्र शुरू होने जा रहा है और पैरेंट्स एनसीईआरटी की किताबें खरीदने दुकानों तक पहुंच रहे हैं. लेकिन राजधानी के कई बुक स्टोर्स में अभी भी एनसीईआरटी की किताबों की कमी चल रही है. जिसके चलते पैरेंट्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
गौरतलब है कि साल 2018 में सूबे की त्रिवेंद्र सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूलों में एनसीईआरटी की किताबें अनिवार्य कर दी थी. जिसके बाद पिछले साल भी अभिभावकों को किताबों के लिए इसी तरह भटकना पड़ा था. वहीं एक बार फिर कुछ ऐसी ही स्थिति देखने को मिल रही है.