उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गांधी रोड पर महिला शौचालय का अभाव, पार्षदों ने बोर्ड की बैठक में उठाया मुद्दा - देहरादून निगम पार्षद

राजधानी में व्यस्त जगहों पर आज तक महिला शौचालय नहीं बन पाए हैं. जिससे महिलाओं को परेशानी हो रही है. नगर निगम प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

महिला शौचालय

By

Published : Mar 1, 2019, 3:00 PM IST

देहरादूनः नगर निगम क्षेत्र के व्यस्त जगहों पर आज तक महिला शौचालय नहीं बन सका. उसी तरह शहर के व्यस्तम रोड में से एक गांधी रोड पर भी महिला शौचालय न होने से महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं महिला शौचालय की मांग को लेकर निगम में कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन आज तक किसी अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.

गुरुवार को हुई बोर्ड बैठक में इस बार पार्षदों ने शौचालय का मुद्दा उठाया जिस पर बोर्ड ने तत्काल अपनी सहमति दे दी है. जल्द ही सभी पार्षद अपने वार्डो की रिपोर्ट देखकर महिला शौचालय बनवाने की अनुमति लेंगे. नगर निगम के व्यस्त जगहों पर महिला शौचालय बनाने की कवायद काफी सालों से चल रही है. कई बार नगर निगम में प्रस्ताव भी गए हैं लेकिन निगम अधिकारियों ने इस प्रस्ताव पर अब तक मंजूरी नहीं दी.

नगर निगम द्वारा शहर में जल्द महिला शौचालय बनाए जाएंगे.

कल हुई बोर्ड बैठक में एक फिर पार्षदों ने महिला शौचालय का मुद्दा उठाया गया और बोर्ड ने तत्काल अपनी सहमति दे दी. सभी पार्षदों को अपने क्षेत्रों में आवश्यकता के अनुसार महिला शौचालय बनाने की अनुमति लेंगे. जानकारी के अनुसार नगर निगम से 60 से 70 के लगभग शौचालय बनाने की अनुमति मिली है.

वहीं ज्यादा जानकारी देते हुए नगर आयुक्त ने विनय शंकर पांडे ने बताया कि बोर्ड की बैठक में पार्षदों द्वारा महिला शौचालय का प्रस्ताव आया था और बोर्ड द्वारा निर्णय लिया गया है कि सभी पार्षदों के वार्डों में आवश्यकता अनुसार महिला शौचालय बनाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि सभी पार्षद अपने वार्डों में सर्वे करके निगम में रिपोर्ट भेजेंगे, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details