उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

क्या 2014 का करिश्मा 2019 में कर पाएगी बीजेपी, पढ़ें क्या कहते हैं मतदान के आंकड़े - voting percentage

प्रदेश में 11 अप्रैल को पांचों लोकसभा सीटों के लिए शातिपूर्ण तरीके से मतदान करवाया गया.इस बार प्रदेश में कुल 61.50 फीसदी मतदान दर्ज किया गया जो कि पिछली बार की तुलना में कुछ कम हैं.

2019 लोकसभा चुनाव में गिरा मतदान प्रतिशत.

By

Published : Apr 20, 2019, 5:46 PM IST

Updated : Apr 20, 2019, 7:53 PM IST

देहरादून: प्रदेश में 11 अप्रैल को लोकतंत्र के महापर्व के लिए पांचों लोकसभा पर वोटिंग की गई. प्रदेश के पांचों सीटों पर कुल 61.50 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. हालांकि बात अगर 2014 लोकसभा चुनाव की करें तो तब कुल 62.15 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. जिसमें 61.67 फीसदी सामान्य मतदाता और 0.48 फीसदी सर्विस मतदाता शामिल थे. इसके साथ ही इस बार के लोकसभा चुनाव में पिछले 2014 से करीब 0.17 फीसदी कम सामान्य मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.

2014 में किस पार्टी को मिले कितने मत

लोकसभा चुनाव 2014 में उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर कुल 71 लाख 27 हजार 57 मतदाता थे. जिनमें से पांचों सीटों पर कुल 46 लाख 95 हजार पांच सौ 61 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था. जो कुल मतदाताओं का 61.67 फीसदी था. इसके साथ ही अगर सर्विस मतदाताओं को भी जोड़ा जाए तो 2014 लोकसभा चुनाव में प्रदेश की पांचों सीटों पर कुल 62.15 फीसदी मतदान हुआ था.


बात अगर अल्मोड़ा लोकसभा सीट की करें तो साल 2014 में हुए लोकसभा चुनावों में कुल 12,53,541 मतदाताओं में से 6,56,934 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था. यहां का कुल मतदान प्रतिशत 53.22 फीसदी रहा. जिसमें 39.37 फीसदी वोट कांग्रेस को, 54.30 फीसदी वोट बीजेपी जबकि 6.33 फीसदी वोट अन्य प्रत्याशियों को मिले.

पढ़ें-फाइलों में दफन है कई हाई प्रोफाइल मामले, गुत्थी सुलझाने में नाकाम पुलिस

टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट पर साल 2014 में 13,52,614 मतदाता थे. जिनमें से 7,76,945 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था. इस सीट पर कुल 57.50 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. जिसमें 33.21 फीसदी वोट कांग्रेस, 58.36 फीसदी बीजेपी जबकि 8.42 फीसदी वोट अन्य पार्टियों को मिले.

2014 लोकसभा चुनाव में नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर 16,10,811 मतदाता थे. जिनमें से 11,01,934 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. जिसमें कुल मिलाकर 68.69 फीसदी मतदान हुआ था. यहां कांग्रेस को 32.27 फीसदी, बीजेपी को 58.36 फीसदी और अन्य को 9.37 फीसदी वोट मिले.

पढ़ें-विकासनगर: डाकपत्थर बैराज में डूबे दूसरे छात्र का शव मिला, पुलिस ने की शिनाख्त

गढ़वाल लोकसभा सीट पर 12,67,218 मतदाताओं में से 684014 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. यहां कुल 55.03 फीसदी मतदान हुआ था. जिसमें 2,21,164 मतदाताओं (32.84 फीसदी) ने कांग्रेस, 4,05,690 मतदाताओं (60.25 फीसदी) ने बीजेपी और 46511 मतदाताओं (6.91 फीसदी) ने अन्य दलों को वोट दिया.

हरिद्वार लोकसभा सीट पर 2014 में 16,42,873 मतदाताओं में से 11,75,734 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था. यहां कुल मिलाकर 71.63 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. जिसमें कांग्रेस को 35.35 फीसदी, बीजेपी को 50.51 फीसदी और इन्य को 14.14 फीसदी वोट मिले थे.

2019 लोकसभा चुनाव में क्या रहा मतदाताओं का मूड

लोकसभा चुनाव 2019 में उत्तराखंड की पांचों सीटों पर कुल 77 लाख 65 हजार 4 सौ 23 मतदाता हैं. जिसमें से पांचों सीटों पर 47 लाख 75 हजार 5 सौ 17 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदाताओं की कुल संख्या में 23,86,648 पुरुष मतदाता थे. जबिक महिलाओं की संख्या 23,88,831 रही. इसके अलावा इसमें 38 ट्रांसजेंडर मतदाता भी शामिल थे. इस बार पांचों सीटों पर कुल मिलाकर 61.50 फीसदी मतदान हुआ.


2019 में किस सीट पर कितना मतदान
टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट पर 14,81,195 मतदाताओं में से 8,63,513 मतदाताओं ने मतदान किया. जिसमें 4,30,882 पुरुष मतदाता जबकि 4,32,624 महिला मतदाता और 7 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल थे. टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट पर कुल 58.30 फीसदी मतदान हुआ.

बात अगर गढ़वाल लोकसभा सीट की करें तो यहां मतदाताओं की कुल संख्या 13,21,343 थी. जिसमें से 7,19,724 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया. इस सीट पर कुल 54.47 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर 13,09085 सामान्य मतदाताओं में से 6,78,327 मतदाताओं ने मतदान किया. इसमें 3,09,747 पुरुष मतदाता, 3,68,578 महिला मतदाता और 2 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल थे. अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर 51.82 फीसदी मतदान हुआ.

नैनीताल- उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर 18,18,271 मतदाताओं में से 12,48,892 मतदाताओं ने मतदान किया. इसमें से 6,44,548 पुरुष मतदाता, 6,04,339 महिला मतदाता और 5 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल थे. नैनीताल- उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर 68.69 फीसदी मतदान हुआ.

हरिद्वार लोकसभा सीट पर 18,35,529 मतदाताओं में से 12,65,061 मतदाताओं ने मतदान किया. जिसमें 6,71,483 पुरुष मतदाता थे.जबकि महिला वोटर्स की संख्या 5,93,556 थी. इस सीट पर कुल मिलाकर 68.92 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

Last Updated : Apr 20, 2019, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details