देहरादून:आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा चुनाव 2019 के महासमर का शंखनाद करने देहरादून पहुंचे. यहां पहुंचकर राहुल गांधी ने मंच से हजारों की भीड़ को संबोधित किया. जब राहुल जनता को संबोधित कर रहे थे तभी कुछ ऐसा हुआ कि सभी का ध्यान राहुल से हटकर उस ओर चला गया. दरअसल जब राहुल जनता को संबोधित कर रहे थे तभी भीड़ से एक युवक ने राहुल गांधी से सवाल पूछने की कोशिश की. हालात को भांपते हुए पुलिसकर्मी और सुरक्षा एजेंसियां युवक को परेड ग्राउंड से बाहर ले आये.
राहुल गांधी दे रहे थे भाषण, तभी भीड़ से आई एक आवाज और सुरक्षा एजेंसियों ने पुलिस के साथ मिलकर किया ये काम - राहुल का मोदी पर हमला
राहुल गांधी की रैली में सवाल पूछने की कोशिश करने वाले युवक को पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां डालनवाला थाने लेकर आई. जहां युवक से पूछताछ की गई. मिला जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सुरेंद्र रावत नाम के इस युवक ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की जनसभा में घुसने का भी प्रयास किया था.
राहुल गांधी की रैली में सवाल पूछने की कोशिश करने वाले युवक को पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां डालनवाला थाने लेकर आई. जहां युवक से पूछताछ की गई. मिला जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सुरेंद्र रावत नाम के इस युवक ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की जनसभा में घुसने का भी प्रयास किया था.
इस दौरान राहुल गांधी की रैली में कुछ देर के लिए हलचल मच गई. लेकिन पुलिसकर्मियों और सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता के चलते जल्द ही हालात काबू में कर लिये गये. जिसके बाद राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राफेल डील से लेकर जीएसटी और किसान सम्मान निधि योजना तक पर वार किया. राहुल ने जीएसटी से कारोबारियों को नुकसान पहुंचने का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी की इस भयंकर गलती के लिए मैं आपसे उनकी तरफ से माफी मांगता हूं.