उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

निकायों में चुनाव कराने के निर्देश, सरकार मानसून तक टाल सकती है चुनाव - देहरादून न्यूज

न्यायालय ने 15 जुलाई तक रुड़की नगर निगम और श्रीनगर नगर पालिका में चुनाव कराने के निर्देश दिए हैं. साल 2018 में हुए निकाय चुनाव में रुड़की नगर निगम और श्रीनगर नगर पालिका का मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के चलते चुनाव निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश के सिर्फ 84 निकायों में ही चुनाव कराए गए थे.

निकाय चुनाव

By

Published : Jun 13, 2019, 8:00 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के दो निकायों में 15 जुलाई से पहले चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी. न्यायालय के निर्देश पर सरकार बचे हुए दो निकायों में चुनाव कराने को लेकर अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाने में लगी हुई है और इसकी सूचना जल्द ही जारी हो जाएगी, लेकिन अगले महीने यानी जुलाई में बरसात के सीजन होने के चलते सरकार बचे निकाय चुनाव को आगे खिसकाने की तैयारी में है ताकि बरसात के बाद आसानी से निकाय चुनाव कराए जा सकें.

न्यायालय ने 15 जुलाई तक रुड़की और श्रीनगर में चुनाव कराने के निर्देश दिए हैं.

आपको बता दें कि साल 2018 में हुए निकाय चुनाव में रुड़की नगर निगम और श्रीनगर नगर पालिका का मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के चलते चुनाव निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश के सिर्फ 84 निकायों में ही चुनाव कराए गए थे जिसके बाद यह मामला न्यायालय पहुंच गया था.

यह भी पढ़ेंः हीरा सिंह बने नैनीताल हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल, कई जिलों में बदले गए जज

न्यायालय ने 15 जुलाई तक दोनों निकायों में चुनाव सम्पन्न कराने का फैसला सुनाया है. हालांकि अगले महीने से ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मियां शुरू हो जाएंगी. ज्यादा जानकारी देते हुए सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि निकायों के आरक्षण की सारी प्रक्रिया पूरी हो गई है जिसकी जल्द ही अंतिम सूचना जारी कर दी जाएगी.

हालांकि न्यायालय ने 15 जुलाई तक बचे दोनों निकायों में चुनाव कराने का समय दिया है, लेकिन अगले महीने बरसात शुरू हो जाएगी ऐसे में चुनाव आयोग से बात कर इसे थोड़ा आगे बढ़ाने की बात करेंगे ताकि जब कम बरसात हो तो उस दौरान चुनाव आसानी से सम्पन्न हो पायेगा लेकिन अगर अगले महीने 15 जुलाई तक ही चुनाव कराने की आवश्यकता पड़ी तो सरकार की सारी तैयारियां पूरी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details