उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दून पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, इंदौर के वांटेड आरोपी को चरस के साथ किया गिरफ्तार - इंदौर

पुलिस ने दीनदयाल पार्क बस स्टैंड के पास चेकिंग के दौरान रोहित शेट्टी नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. चेकिंग के दौरान रोहित से 112 ग्राम चरस बरामद की गई.

हत्या का आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Feb 25, 2019, 4:08 AM IST

Updated : Feb 25, 2019, 8:10 AM IST

देहरादून: कोतवाली नगर पुलिस ने मध्यप्रदेश के इंदौर से हत्या के मामले में फरार चल रहे एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को दीनदयाल पार्क बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है. 30 हजार के इनामी आरोपी से पुलिस ने 112 ग्राम चरस भी बरामद की है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आज आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

हत्या का आरोपी गिरफ्तार.


राजधानी की पुलिस नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में आज पुलिस ने दीनदयाल पार्क बस स्टैंड के पास चेकिंग के दौरान रोहित शेट्टी नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. चेकिंग के दौरान रोहित से 112 ग्राम चरस बरामद की गई.

पुलिस की पूछताछ में रोहित ने बताया कि वह मध्यप्रदेश के इंदौर का रहने वाला है. उसने बताया कि उसकी केबल का काम है. साथ ही उसने बताया कि एक महीने पहले वहां के स्थानीय केबल ऑपरेटर के मर्डर में उसका नाम भी शामिल था. जिसके बाद वह इंदौर से फरार होकर हरिद्वार आ गया था. रोहित शेट्टी ने बताया कि जब से उस पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ तब से वह चरस का आदि हो गया था. आज भी उसने 15 हजार की चरस किसी बाबा से खरीदी थी.


सीओ सिटी शेखर चन्द्र सुयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी रोहित शेट्टी के खिलाफ इंदौर के विजय नगर थाने में हत्या सहित दो और मामलों में मुकदमा दर्ज है. जिसके अंतर्गत कार्रवाई शुरू की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि लगातार फरार होने होने के कारण एमपी सरकार ने आरोपी पर तीस हजार रुपए का इनाम रखा था.


शेखर चन्द्र सुयाल ने बताया कि इंदौर पुलिस को आरोपी के गिरफ्तार होने की सूचना दी जा चुकी है. आगे की कार्रवाई के लिए इंदौर पुलिस जल्द देहरादून आएगी. फिलहाल आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आज आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.

Last Updated : Feb 25, 2019, 8:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details