देहरादून: पुलवामा आतंकी हमले के बाद राजधानी में कश्मीरी छात्रों के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन तेज होते जा रहे हैं. वहीं इस मामले को लेकर तरह-तरह के बयान भी सामने आ रहे हैं. कश्मीरी छात्रों के मुद्दे पर बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि राजधानी में पढ़ने आने वाले छात्रों को प्रताड़ित नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो भी छात्र बाहर से यहां पढ़ने आते हैं उनकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की बनती है.
कश्मीरी छात्रों के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा- सुरक्षा देना सरकार की जिम्मेदारी, छात्रों को नहीं किया जाए परेशान - Indira Hridayesh
आतंकी हमले के बाद देश के कई हिस्सों से कश्मीरी युवाओं को निशाना बनाये जाने की खबरों पर बोलते हुए इंदिरा हृदयेश ने कहा कि पढ़ने की नीयत से राजधानी में आये छात्रों को प्रताड़ित नहीं किया जाना चाहिए.
आतंकी हमले के बाद देश के कई हिस्सों से कश्मीरी युवाओं को निशाना बनाये जाने की खबरों पर बोलते हुए इंदिरा हृदयेश ने कहा कि पढ़ने की नीयत से राजधानी में आये छात्रों को प्रताड़ित नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कुछ एक दो घटनाएं जो भी सामने आई हैं उनकी जांच की जानी चाहिए.
इंदिरा हृदयेश ने कहा कि देहरादून एजुकेशन हब है, जिसके कारण यहां आस-पास के राज्य और देशों के छात्र पढ़ने आते हैं. ऐसे में उनकी कतई मंशा नहीं है कि राज्य में बाहर से पढ़ने आने वाले छात्रों को परेशान किया जाए. उन्होंने कहा कि छात्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य और केंद्र सरकार की बनती है.