उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फिर जग जाहिर हुआ 'इंदिरा' का नैनीताल प्रेम, जताई लोस. चुनाव लड़ने की इच्छा - नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश

इन लोकसभा चुनावों में कुमाऊं मंडल की नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय सीट सबसे हॉट सीट बनी हुई.यहां से टिकट की चाहत रखने वालों में पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व सांसद महेंद्र पाल के साथ ही नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का नाम भी चर्चाओं में शुमार है

'इंदिरा' का नैनीताल प्रेम.

By

Published : Mar 17, 2019, 9:39 PM IST

देहरादून: लोकसभा चुनावों में टिकट की दावेदारी जता रहे कांग्रेसी नेताओं की नजरें अब आलाकमान के फैसले पर टिकी हुई हैं. प्रदेश की 5 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस में टिकट की चाहत रखने वाले नेताओं की लंबी फेहरिस्त है.यही वजह है कि इस कांग्रेस हाईकमान देख समझकर ही अपना फैसला ले रही. ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी जीत का परचम लहरा सके.

'इंदिरा' का नैनीताल प्रेम.


दरअसल इन लोकसभा चुनावों में कुमाऊं मंडल की नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय सीट सबसे हॉट सीट बनी हुई है. यहां से टिकट की चाहत रखने वालों में पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व सांसद महेंद्र पाल के साथ ही नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का नाम भी चर्चाओं में शुमार है. इसके अलावा पूर्व सांसद एमपी सिंह और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ के नामों की भी चर्चाएं जोरों पर हैं.


तेज तर्रार नेता के रूप में कांग्रेस में अपनी अलग पहचान रखने वाली और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश भी इन दिनों नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय सीट पर लगातार सक्रिय नजर आ रही हैं. अपनी राजनीतिक कुशलता के कारण ही इंदिरा हृदयेश हमेशा से ही सुर्खियों में बनी रहती हैं. ऐसे में नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय सीट पर उनकी लगातार बढ़ती सक्रियता से वे एक बार फिर चर्चाओं में हैं.


नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने मीडिया से बातचीत करते हुए दावा किया था कि नैनीताल सीट से चुनाव लड़ने वालों में उनका नाम पहले नंबर पर है. जिसके लिए वे पूरी तरह तैयार भी हैं. उन्होंने कहा कि बस वे पार्टी हाईकमान के फैसले का इंतजार कर रही है. जैसे ही पार्टी उन्हे आदेशित करेगी वे अपने काम में जुट जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details