देहरादून:केंद्र सरकार आज अपना अंतिरम बजट 2019 पेश कर रही है, इसी बीच उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक आहुत की गई है. बैठक की अध्यक्षता सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कर रहे हैं. कैबिनेट की इस बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लग सकती है.
पढ़ें- अटल आयुष्मान योजना: उत्तराखंड में अबतक 3 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, 1347 मरीजों को मिला लाभ
देहरादून में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक चल रही है. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो रही है. कैबिनेट में हड़ताली कर्मचारियों की मांगों पर फैसला आने की संभावना है. इसके साथ ही घाटे में चल रही चीनी मिलों को बेचने और आउट सोर्स करने या पीपीपी मोड पर संचालित करने का फैसला भी आज कैबिनेट की बैठक द्वारा लिया जा सकता है.
सीएम त्रिवेंद्र की अध्यक्षता में चल रही कैबिनेट की बैठक में आयुष्मान योजना के तहत कर्मचारियों को नई नियमावली में शामिल किए जाने पर भी फैसला लिया जा सकता है. इसके साथ ही नई आबकारी नीति का प्रस्ताव भी मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जा सकता है.