उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगा दशहरा: जाम की समस्या पर CM त्रिवेंद्र गंभीर, IG के हवाले ट्रैफिक की कमान

डीजीपी ने गढ़वाल आईजी को 12 व 13 जून को हरिद्वार व ऋषिकेश में गंगा दशहरा व एकादशी स्नान पर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विशेष निर्देश दिए हैं. देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की भारी तादाद को देखते हुए किसी भी हाल में ट्रैफिक व्यवस्था को योजनाबद्ध तरीके से बहाल रखने को कहा गया है.

गंगा दशहरा पर ट्रैफिक व्यवस्था

By

Published : Jun 11, 2019, 8:58 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा चरम पर है. ऐसे में हरिद्वार-ऋषिकेश से लेकर बदरीनाथ- केदारनाथ सहित अन्य धामों के मार्गों पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल है. हालत यह है कि यात्रा मार्ग पर श्रद्धालु पूरे-पूरे दिन ट्रैफिक में फंसने को मजबूर हैं. उधर यात्रा सीजन शुरुआती दिनों में यातायात व्यवस्था को बहाल रखने को लेकर पुलिस विभाग के तमाम दावे भी हवा-हवाई साबित हुए.

आखिरकार इस मामले में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा संज्ञान लेने के बाद मंगलवार को पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी द्वारा आईजी गढ़वाल को मुख्यालय तलब किया गया. डीजीपी ने गढ़वाल आईजी को सख्त निर्देश देते हुए 12 व 13 जून को हरिद्वार व ऋषिकेश में गंगा दशहरा व एकादशी स्नान के दृष्टिगत देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की भारी तादाद को देखते हुए किसी भी हाल में ट्रैफिक व्यवस्था को योजनाबद्ध तरीके से बहाल रखने के दिशा निर्देश दिए.

इस मामले में आईजी गढ़वाल अजय रौतेला हरिद्वार में कैंप कर वहां जिले के एसएसपी से सामंजस्य बनाकर बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था को अलग-अलग यातायात प्लान के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. वहीं गढ़वाल परिक्षेत्र में यात्रा सीजन के चलते इन दिनों लगातार बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था के संबंध में जानकारी देते हुए आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी द्वारा इस मामले में मंगलवार को गढ़वाल आईजी अजय रौतेला व ट्रैफिक निदेशालय डीआईजी केवल खुराना सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ विशेष मीटिंग कर सख्त दिशा निर्देश जारी किए हैं.

गंगा दशहरा पर भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने विशेष कदम उठाए हैं.

यह भी पढ़ेंःनशे के खिलाफ लोगों में बढ़ रहा आक्रोश, हस्ताक्षर अभियान के जरिए पुलिस को जगाया

डीजीपी ने माना कि आगामी 12 व 13 जुलाई को गंगा दशहरा व एकादशी जैसे पर्व में गंगा स्नान के चलते ट्रैफिक व्यवस्था के हिसाब से संवेदनशील दिन है. ऐसे में गढ़वाल आईजी हरिद्वार में मोर्चा संभालेंगे. देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालु की सुविधा को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को अल्प और दीर्घकालीन दृष्टिगत योजना बनाकर बहाल रखने के सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं.

राष्ट्रीय मार्गों पर चल रहे कार्य से यातायात हो रहा बाधित

आपको बता दें कि मानसून सीजन से पहले इन दिनों उत्तराखंड की चारधाम यात्रा रिकॉर्ड स्तर पर चल रही है. इसके अलावा देश के अलग-अलग राज्यों से पर्यटकों का आवागमन भी भारी संख्या में नजर आ रहा है. हालांकि प्रदेश में राष्ट्रीय मार्गों पर चल रहे निर्माण कार्य व अव्यवस्थित ट्रैफिक योजना के चलते यात्री तपती धूप में घंटों ट्रैफिक जाम में फंसने को मजबूर हैं.

उधर उत्तराखंड पुलिस के मुताबिक मैदानी क्षेत्रों से लेकर पर्वती क्षेत्रों को जोड़ने वाले सभी राष्ट्रीय मार्गों पर चल रहे चौड़ीकरण निर्माण कार्य के चलते यातायात लगातार बाधित हो रहा है. ऐसे में यात्रा सीजन के तहत भारी संख्या में आने वाले वाहनों की वजह से जाम की स्थिति पैदा हो रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details