देहरादून:उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा चरम पर है. ऐसे में हरिद्वार-ऋषिकेश से लेकर बदरीनाथ- केदारनाथ सहित अन्य धामों के मार्गों पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल है. हालत यह है कि यात्रा मार्ग पर श्रद्धालु पूरे-पूरे दिन ट्रैफिक में फंसने को मजबूर हैं. उधर यात्रा सीजन शुरुआती दिनों में यातायात व्यवस्था को बहाल रखने को लेकर पुलिस विभाग के तमाम दावे भी हवा-हवाई साबित हुए.
आखिरकार इस मामले में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा संज्ञान लेने के बाद मंगलवार को पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी द्वारा आईजी गढ़वाल को मुख्यालय तलब किया गया. डीजीपी ने गढ़वाल आईजी को सख्त निर्देश देते हुए 12 व 13 जून को हरिद्वार व ऋषिकेश में गंगा दशहरा व एकादशी स्नान के दृष्टिगत देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की भारी तादाद को देखते हुए किसी भी हाल में ट्रैफिक व्यवस्था को योजनाबद्ध तरीके से बहाल रखने के दिशा निर्देश दिए.
इस मामले में आईजी गढ़वाल अजय रौतेला हरिद्वार में कैंप कर वहां जिले के एसएसपी से सामंजस्य बनाकर बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था को अलग-अलग यातायात प्लान के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. वहीं गढ़वाल परिक्षेत्र में यात्रा सीजन के चलते इन दिनों लगातार बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था के संबंध में जानकारी देते हुए आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी द्वारा इस मामले में मंगलवार को गढ़वाल आईजी अजय रौतेला व ट्रैफिक निदेशालय डीआईजी केवल खुराना सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ विशेष मीटिंग कर सख्त दिशा निर्देश जारी किए हैं.
यह भी पढ़ेंःनशे के खिलाफ लोगों में बढ़ रहा आक्रोश, हस्ताक्षर अभियान के जरिए पुलिस को जगाया