उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एयर स्ट्राइक के बाद उत्तराखंड में हाईअलर्ट, IMA और जॉलीग्रांट एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई

भारत-पाकिस्तान सीमा पर लगातार बढ़ रहे तनाव के चलते सीमा क्षेत्रो में हाई अलर्ट जारी कर दिया है.साथ ही देहरादून में स्थित आईएमए की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

एयर स्ट्राइक के बाद उत्तराखंड में हाईअल

By

Published : Feb 27, 2019, 7:47 PM IST

Iदेहरादून:भारतीय वायुसेना की ओर से पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद सीमाओं पर तनाव का माहौल है. सीमाओं पर लगातार बढ़ती गतिविधियों के चलते सीमा क्षेत्रों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही राजधानी देहरादून में भी चौकसी बढ़ा दी गई है. पुलिस प्रशासन ने जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के साथ-साथ तमाम महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही है. साथ ही संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जा रही है.


भारत-पाकिस्तान सीमा पर लगातार बढ़ रहे तनाव के चलते सीमा क्षेत्रो में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. जिसके चलते देहरादून के महत्वपूर्ण संस्थानों के आस-पास घूमते संदिग्धों के वेरिफिकेशन के निर्देश दे दिए गये हैं. साथ ही देहरादून में स्थित आईएमए की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

एयर स्ट्राइक के बाद उत्तराखंड में हाईअल


आईएमए के पास बेहद संवेदनशील इलाकों पर चेकिंग का स्तर बढ़ा दिया गया है. हर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है. देहरादून पुलिस सभी संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर बनाये हुए है.सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी देते हुए एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि अलर्ट के चलते देहरादून में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है. उन्होंने बताया कि सवेंदनशील इलाकों पर पुलिस पिकेट बढ़ा दी गई है.


निवेदिता कुकरेती ने बताया कि संदिग्धों के वेरिफिकेशन के लिए भी सभी अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है. एसएसपी ने कहा कि अगर पुलिस को किसी तरह की सूचना मिलती है तो तुरंत मल्टी एजेंसी से कॉर्डिनेट कर शेयर की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details