देहरादूनःदून अस्पताल हमेशा सुर्खियों में रहता है. अस्पताल को मेडिकल कॉलेज बनाने के बाद भी व्यवस्थाओं में कोई सुधार होता नहीं दिखाई दे रहा है. ऐसे में लगातार प्रशासन की तरफ से सिर्फ स्वास्थ्य सुविधाएं सुधारने के आश्वासन ही दिए जाते हैं. वहीं एक मामला इस बार फिर देखने को मिला जहां एक मरीज को बेड न मिलने पर जमीन पर ही अपना इलाज कराना पड़ रहा है.
दून अस्पताल के फर्श पर लेटे लाचार मरीज रविंद्र मित्तल ने मीडिया को बताया कि उसके परिजन इलाज कराने के लिए उसे दून अस्पताल लेकर आए थे, लेकिन 1 हफ्ते से वह दून अस्पताल में ही भर्ती है और अभी तक उसे बेड तक नसीब नहीं हुआ है. उसने कई बार अस्पताल के कर्मचारियों से गुहार लगाई, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
इस मामले में दून मेडिकल कॉलेज के डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉक्टर एनएस खत्री का कहना है कि रविंद्र मित्तल नाम का मरीज इससे पूर्व भी कई बार अपना इलाज कराने यहां आ चुका है. जिसको उसके परिजन लावारिस छोड़ कर चले गए हैं.