उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अगले 48 घंटों में सूबे में भारी बारिश की चेतावनी, प्रशासन अलर्ट - देहरादून न्यूज

राज्य में अगले 48 घंटों में भारी बारिश हो सकती है. जिसके बाद उत्तराखंड आपदा प्रबंधन और न्यूनीकरण विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को इसकी सूचना देते हुए अलर्ट कर दिया है. सभी जिलों के लिए आपदा प्रबंधन ने गाइड लाइन भी जारी कर दी है.

भारी बारिश की चेतावनी

By

Published : Jul 9, 2019, 12:19 AM IST

Updated : Jul 9, 2019, 12:29 AM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में मानसून अपने चरम पर है. लिहाजा मौसम विभाग के 24 से 48 घंटों में भारी से भारी बारिश के अलर्ट के बाद शासन-प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना नजर आ रहा है. साथ ही किसी भी तरह के आपदा से निपटने के लिए सारी व्यवस्थाओं को मुकम्मल होने का दावा कर रहा है. भारी बारिश के अलर्ट के बाद आपदा विभाग पहले ही गाइड लाइन जारी कर चुका है, जिससे यात्रियों और स्थानीय निवासियों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.

अगले 48 घंटों में सूबे में भारी बारिश की चेतावनी,

उत्तराखंड में मानसून सीजन ने दस्तक दे दी है. बीते सालों के रिकॉर्ड पर गौर किया जाए तो मानसून सीजन में पहाड़ी क्षेत्रों में हर बार आपदा जैसी स्थिति बनती नजर आई है. जिसका मुख्य वजह उत्तराखंड राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थिति है.

इसी वजह से मानसून सीजन के दौरान भूस्खलन, सड़कें टूट जाना, सड़कें बह जाना आदि घटनाएं सामने आती है. लिहाजा इन घटनाओं से यात्रियों और स्थानीय निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में इस बार भी शासन-प्रशासन ने पहले ही पहाड़ी जिलों के तमाम जिलाधिकारी और एसएसपी को निर्देश दिए हैं.

मौसम विभाग ने 8 जुलाई से प्रदेश में 24 से 48 घंटे के भीतर भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके तहत नैनीताल, चंपावत, टिहरी, पौड़ी, चमोली, देहरादून समेत प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है.

जिसके बाद उत्तराखंड आपदा प्रबंधन और न्यूनीकरण विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को इसकी सूचना देते हुए अलर्ट कर दिया है. साथ ही प्रदेश के सभी जिलों के लिए आपदा प्रबंधन ने गाइड लाइन भी जारी कर दी है.

मॉनिटरिंग की व्यवस्था

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश के तमाम जिला अधिकारियों और एसएसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सड़कें खोलने के लिए मशीनों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही इस बार मॉनिटरिंग की भी व्यवस्था की गई है. जिससे सड़कों के बाधित होने की सूचना मिलने और उसे सुचारु करने में लगने वाले समय की मॉनिटरिंग भी की जा सके. साथ ही कम से कम समय में सड़कों को खोला जा सके. जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.

अधिकारियों को जल्द से जल्द रिस्पॉन्स करने के निर्देश

वहीं, मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने बताया कि जिन गांवों में भूस्खलन आने की संभावना ज्यादा रहती है. उन क्षेत्रों के जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही सभी जिलाधिकारियों को किसी भी जगह पर आपदा जैसी स्थिति बनने और इसकी आशंका होने पर तत्काल व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

साथ ही बताया कि एसडीआरएफ टीम पहले से ही सचेत है. टीम को तत्काल प्रभाव से रिस्पॉन्स देने को कहा गया है. हालांकि सभी लोग चौकन्ना हैं और शासन स्तर पर पूरे प्रयास किये जा रहे हैं कि लोगों को कम से कम असुविधा हो.

Last Updated : Jul 9, 2019, 12:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details