दिल्ली/देहरादून:पूरा देश इस समय चुनावी मोड में हैं. ऐसे में राजनीतिक दल लगातार बयानों के तीर चला रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व सीएम हरीश रावत ने बीजेपी के मैं भी चौकीदार अभियान पर तंज कसते हुए होली की शुभकामनाएं दी हैं. हरीश रावत ने तंज कसते हुए कहा कि जब माल्या, मोदी जैसे लोग देश को लूट रहे थे तब चौकीदार पड़ोस में घूमने गये थे.
इन दिनों सोशल मीडिया पर बीजेपी का मैं भी चौकीदार अभियान जोर शोर से चल रहा है. ट्वीटर पर बीजेपी के सभी नेताओं ने अपने नाम के आगे चौकीदार जोड़कर इसे और प्रभावी बना दिया है. ऐसे में विपक्ष भी इस मामले पर जमकर चुटकी ले रहा है. बीजेपी के मै भी चौकीदार अभियान पर तंज कसते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि ये देश के ऐसे चौकीदार हैं जिनके संबंध सीधे अंबानी, अडानी परिवार से हैं.