डोइवाला:रविवार को श्रम विभाग ने डोइवाला में एक कार्यक्रम आयोजित किया. जिसने श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने शिरकत की. इस कार्यक्रम में श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने 500 लाभार्थियों को सिलाई मशीन और चेक वितरित किए. कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि सरकार पौने तीन लाख मजदूरों के विकास के लिए प्रतिबद्द है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने मजदूरों के जन्म से लेकर मृत्यु तक की कई योजनाएं बनाई हैं. जिनका लाभ कामगारों को मिल रहा है.
पढ़ें-उत्तराखंड की बेटी मोनिका भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में बनीं वैज्ञानिक
डोइवाला में उत्तराखंड भवन एवं निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के कार्यक्रम में लाभार्थी कामगारों और उनके परिजनों को कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा ने संयुक्त रूप से आर्थिक मदद के चेक बांटे. श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि डोइवाला में आयोजित कार्यक्रम में श्रम विभाग में पंजीकृत लाभार्थियों को सिलाई मशीन, छाता, सोलर लाइट व सेनेटरी नैपकिन दिये जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि गरीब लाभार्थियों को घर बनाने के लिए ₹100000 व बेटी की शादी के लिए भी एक लाख से अधिक रुपए की मदद की जा रही है.