उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरक सिंह ने बांटे सिलाई मशीन और चेक, बोले- जन्म से लेकर मृत्यु तक की कई योजनाओं पर हो रहा काम - उत्तराखंड न्यूज

हरक सिंह रावत ने कहा कि घर में लड़की के पैदा होने व उसकी परविश के लिए उनकी सरकार द्वारा 25000 रुपए दिए जा रहे हैं. साथ ही गरीब लाभार्थी परिवार में मृत्यु होने पर भी अंतिम संस्कार के लिए मदद की जा रही है.

हरक सिंह ने 500 लाभार्थियों को सिलाई मशीन और चेक बांटे

By

Published : Jun 30, 2019, 9:11 PM IST

Updated : Jun 30, 2019, 10:51 PM IST

डोइवाला:रविवार को श्रम विभाग ने डोइवाला में एक कार्यक्रम आयोजित किया. जिसने श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने शिरकत की. इस कार्यक्रम में श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने 500 लाभार्थियों को सिलाई मशीन और चेक वितरित किए. कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि सरकार पौने तीन लाख मजदूरों के विकास के लिए प्रतिबद्द है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने मजदूरों के जन्म से लेकर मृत्यु तक की कई योजनाएं बनाई हैं. जिनका लाभ कामगारों को मिल रहा है.

हरक सिंह ने 500 लाभार्थियों को सिलाई मशीन और चेक बांटे

पढ़ें-उत्तराखंड की बेटी मोनिका भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में बनीं वैज्ञानिक

डोइवाला में उत्तराखंड भवन एवं निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के कार्यक्रम में लाभार्थी कामगारों और उनके परिजनों को कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा ने संयुक्त रूप से आर्थिक मदद के चेक बांटे. श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि डोइवाला में आयोजित कार्यक्रम में श्रम विभाग में पंजीकृत लाभार्थियों को सिलाई मशीन, छाता, सोलर लाइट व सेनेटरी नैपकिन दिये जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि गरीब लाभार्थियों को घर बनाने के लिए ₹100000 व बेटी की शादी के लिए भी एक लाख से अधिक रुपए की मदद की जा रही है.

पढ़ें-राहत भरी खबर: चोराबाड़ी झील से केदारनाथ धाम को नहीं कोई खतरा, विशेषज्ञों ने पहुंचकर की जांच

हरक सिंह रावत ने कहा कि घर में लड़की के पैदा होने व उसकी परविश के लिए उनकी सरकार द्वारा 25000 रुपए दिए जा रहे हैं. साथ ही गरीब लाभार्थी परिवार में मृत्यु होने पर भी अंतिम संस्कार के लिए मदद की जा रही है. रावत ने कहा कि पूरे प्रदेश में 50,000 मशीनों का आवंटन क्या जाएगा. जिससे गरीब अपना रोजगार और व्यवसाय कर सके.

पढ़ें-गंगा में बह रही बोतल पकड़ने के चक्कर में लापता हुए हरियाणा के दो सगे भाई, तलाश में जुटी पुलिस

बता दें कि डोइवाला में हिल्ट्रॉन संस्था के सहयोग से उत्तराखंड भवन एवं निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें कर्मकार के बच्चों के विवाह पर एक लाख की धनराशि के चेक और सिलाई मशीन, छाता आदि वितरित किए गए.

Last Updated : Jun 30, 2019, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details