देहरादूनः देशभर में लोकसभा चुनाव का महापर्व चल रहा है और इसी महापर्व के बीच उत्तराखंड सरकार के कार्यकाल के दो साल पूरे हो गए. उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार की बात करें तो आज यानी 18 मार्च को दो साल पूरे हो गए हैं. इन दो सालों में राज्य सरकार की कई उपलब्धियां रहीं तो कई खामियां भी देखने को मिलीं. आपको बता दें कि साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 57 सीटें जीतकर भारी बहुमत से आगे आयी थी. जिसके बाद 18 मार्च 2017 को त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
उत्तराखंड सरकार के दो साल पूरा होने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार ने जो भी जनता से वादे किए थे, वह वादे सरकार पूरा कर रही है और सरकार द्वारा तय किए गए अधिकांश एजेंडों पर काम धरातल पर शुरू हो गया है और उसके परिणाम भी सामने आ रहे हैं.