उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दो साल पूरा होने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र बोले- जनता से किया हर वादा करेंगे पूरा

उत्तराखंड सरकार के दो साल पूरा होने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार ने जो भी जनता से वादे किए थे, वह वादे सरकार पूरा कर रही है और सरकार द्वारा तय किए गए अधिकांश एजेंडों पर काम धरातल पर शुरू हो गया है और उसके परिणाम भी सामने आ रहे हैं.

सरकार ने पूरी जिम्मेदारी से काम किया है

By

Published : Mar 18, 2019, 8:34 PM IST

देहरादूनः देशभर में लोकसभा चुनाव का महापर्व चल रहा है और इसी महापर्व के बीच उत्तराखंड सरकार के कार्यकाल के दो साल पूरे हो गए. उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार की बात करें तो आज यानी 18 मार्च को दो साल पूरे हो गए हैं. इन दो सालों में राज्य सरकार की कई उपलब्धियां रहीं तो कई खामियां भी देखने को मिलीं. आपको बता दें कि साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 57 सीटें जीतकर भारी बहुमत से आगे आयी थी. जिसके बाद 18 मार्च 2017 को त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

उत्तराखंड सरकार के दो साल पूरा होने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार ने जो भी जनता से वादे किए थे, वह वादे सरकार पूरा कर रही है

उत्तराखंड सरकार के दो साल पूरा होने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार ने जो भी जनता से वादे किए थे, वह वादे सरकार पूरा कर रही है और सरकार द्वारा तय किए गए अधिकांश एजेंडों पर काम धरातल पर शुरू हो गया है और उसके परिणाम भी सामने आ रहे हैं.

साथ ही सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में विशेषकर जो दूरस्थ क्षेत्र है सरकार वहां ग्रोथ सेंटर के माध्यम से या फिर इन्वेस्टर समिट के जरिए पहुंच रही है और भ्रष्टाचार पर सरकार की जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी है. उस पर सरकार ने पूरी जिम्मेदारी से काम किया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता ने सरकार पर अपना भरोसा समय-समय पर जताया है और अभी 3 साल कार्यकाल को बचे हैं और सरकार ने जो वादे जनता से किए हैं उसे पूरा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details