उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रोहित शेखर के घर पहुंची फोरेंसिक टीम, फिंगरप्रिंट और अन्य चीजें जुटाई, कार की भी ली तलाशी

फॉरेंसिक टीम रोहित के घर पर मौजूद शराब की बोतलों को भी जांच के लिए अपने साथ ले गई है. बताया जा रहा है कि 15 तारीख की रात जब रोहित उत्तराखंड से लौटे तो उन्होंने रात को शराब भी पी थी.

रोहित शेखर के घर पहुंची फोरेंसिक टीम

By

Published : Apr 21, 2019, 5:00 PM IST

Updated : Apr 21, 2019, 6:14 PM IST

दिल्ली/देहरादून: यूपी और उत्तराखंड के पूर्व सीएम एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की मौत के मामले में एक के बाद एक बातें सामने आ रही हैं. वहीं पुलिस अबतक इस ममाले में ज्यादा कुछ नहीं कर पाई है. इसी कड़ी में रविवार को फॉरेंसिक टीम रोहित शेखर के घर पहुंची. जहां टीम ने पूरे घर का जायजा लेकर फिंगरप्रिंट और अन्य चीजें जुटाई. फॉरेंसिक टीम रोहित शेखर की मौत में मामले में साक्ष्यों को जुटाने में लगी है.

रोहित शेखर के घर पहुंची फोरेंसिक टीम


रिनॉल्ट क्विड की ली तलाशी
बता दें कि 16 अप्रैल को जिस वक्त रोहित शेखर की तबीयत बिगड़ी थी उस समय उन्हें रिनॉल्ट क्विड गाड़ी से अस्पताल ले जाया गया था. रोहित के घर साक्ष्य जुटाने पहुंची फॉरेंसिक टीम ने इस गाड़ी भी तलाशी ली. टीम ने गाड़ी के अंदर सभी हिस्सों को खोल कर देखा. साथ ही गाड़ी में मौजूद फिंगरप्रिंट्स को भी फॉरेंसिक टीम ने एकत्र किया.


जांच के लिए शराब की बोतले ले गई फॉरेंसिक टीम
वहीं इस मामले में एक और बात सामने आई है. फॉरेंसिक टीम रोहित के घर पर मौजूद शराब की बोतलों को भी जांच के लिए अपने साथ ले गई है. बताया जा रहा है कि 15 तारीख की रात जब रोहित उत्तराखंड से लौटे तो उन्होंने रात को शराब भी पी थी. इस बाबत फोरेंसिक टीम ने शराब की बोतलों को अपने कब्जे में लिया है.


फिलहाल फॉरेंसिक टीम सहित क्राइम ब्रांच के अधिकारी लगातार घर में तफ्तीश में जुटे हैं.जिससे कि जल्द से जल्द मामले का खुलासा हो सके.

Last Updated : Apr 21, 2019, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details