उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM से बेबाक-बात: पहाड़ पर 100 प्रतिशत सुविधा देना मुश्किल, तलाश रहे बेहतर व्यवस्था

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का दावा है कि तेजी से प्रदेश का विकास हो रहा है. डबल इंजन की सरकार जनता तक सभी मूलभूत सुविधाएं पहुंचा रही है.

सीएम त्रिवेंद्र रावत

By

Published : Mar 21, 2019, 9:11 AM IST

देहरादून: 18 मार्च 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में अपने 9 मंत्रियों के साथ पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने वाले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल को दो साल पूरे हो चुके हैं. अपने इन दो साल के कार्यकाल को मुख्यमंत्री कैसे देखते हैं, क्या रही सरकार की उपलब्धियां और आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी खुद को कितना मजबूत महसूस करती है? ईटीवी भारत के ऐसे ही कई सवालों के जवाब दिये मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने-

सरकार की उपलब्धियों पर बात करते हुये मुख्यमंत्री ने बेबाकी से ईटीवी भारत संवाददाता किरनकांत शर्मा के सवालों के जवाब दिये.

सवाल 1- आपकी सरकार को दो साल हो गए हैं, आप किस तरह से देखते हैं इन बीते दो सालों को?

जवाब: अगर दो सालों का काम देखें तो जो भी वादे जनता से किये गए थे, उनपर तेजी से काम आगे बढ़े हैं. काफी वादे पूरे हो चुके हैं. सरकार ने भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया और रिकॉर्ड भ्रष्टाचारियों के उनके अंजाम तक पहुंचाया. बात जहां तक किसानों की है तो आज हम किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया गया. साथ ही किसान समूहों को 5 लाख तक का ऋण बिना ब्याज के उपलब्ध करा रहे हैं.

सवा साल में स्वास्थ्य क्षेत्र में भी काफी काम किया गया. प्रदेश में जितने डॉक्टर्स थे उनसे ज्यादा डॉक्टर नियुक्त किये गए. एयर एबुलेंस प्रदेश को मिली, 108 के बेड़े में 139 नई गाड़ियां राज्य में मिली. अधिसंख्य जिला अस्पतालों में ICU व डायलिसिस की सुविधा है. अस्पतालों में सारे फर्नीचरों को बदला जाएगा. आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय 5 हजार से बढ़ाकर 17 हजार किया गया.

सवाल 2- बीते दो साल में कौन से ऐसे काम हैं, जिसको देखते ही आप गौरवान्वित महसूस करते हैं?
जवाब- सीएम ने कहा कि हर कार्य को पूरा होने में समय लगता है लेकिन कई काम उनकी सरकार ने राज्य के लिये किये हैं जैसे ग्रामीण क्षेत्रों के लिये ग्रोथ सेंटर्स शुरू किये गए हैं. इसके साथ ही थीम बेस्ड 13 डेस्टिनेशन्स के लिये काम शुरू हो गया है, उसके लिये डीपीआर तैयार हो रहा है. इन्वेस्टर्स समिट एक उपलब्धि रही. इस समिट से सवा सौ करोड़ के MoU साइन हुये. उनमें से 13 हजार करोड़ पर काम शुरू भी हो गया है. अगले साल के मध्य तक 20 हजार करोड़ तक का इन्वेस्टमेंट धरातल पर उतरा जाएगा.

सीएम त्रिवेंद्र रावत से विशेष बातचीत

सवाल 3- स्वास्थ्य को लेकर आप तमाम तरह की उपलब्धियां गिना रहे हैं लेकिन आज भी पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर राजधानी तक से ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं जो स्वास्थ्य विभाग की पोल खोलती नजर आती हैं?

जवाब- जिस प्रकार की भौगोलिक परिस्थितियां उत्तराखंड की हैं उनमें 100 प्रतिशत परफेक्ट व्यवस्था देना मुश्किल है. ऐसे में कोशिश है कि हम बेहतर दें. जो हमारे पास मौजूद है उससे हम बेहतर दे सकें.

सवाल 4- उत्तराखंड अब युवा हो गया है. सभी सरकारों ने यहां तक कि पीएम मोदी ने भी वादा किया कि वो पहाड़ के पानी और जवानी को राज्य के विकास में लगाएंगे. आप इन वादों को पूरा करने में कहां तक सफल हो पाए हैं?

जवाब- इस सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि तीन हाइड्रो प्रोजेक्ट्स के टेंडर निकाले हैं. सोलर प्रोजेक्ट के 800 करोड़ के टेंडर निकाले हैं, चीड़ की पत्तियों से बिजली बनाने के लिये 50 करोड़ के टेंडर निकाले हैं. पलायन रोकने के लिये रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य- ये तीन चीजें ऐसी हैं जिन्हें जितना बेहतर उपलब्ध करा सकें उससे पलायन रुकेगा.

सीएम ने दावा किया कि उत्तराखंड के 18 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब प्रदेश में सबसे ज्यादा डॉक्टर नियुक्त किये गए हैं. जिला अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ने से मरीजों की संख्या बढ़ी है. इतना ही नहीं, 58 जांचों को फ्री कर दिया गया है. अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना से प्रदेशवासियों को हेल्थ कवरेज दिया गया है, जिससे लोगों के मन में विश्वास पैदा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details