उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दून में 1797 केंद्रों पर तैनात किए गए 10 हजार कर्मचारी, ऐसा है सुरक्षा का हाल - dm s a murugeshan

राज्य के 78,56,268 मतदाता पांच सीटों पर 52 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. जिसको लेकर टिहरी लोकसभा सीट पर निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

मतदान की तैयारी पूरी.

By

Published : Apr 10, 2019, 9:41 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड की पांचों लेकसभा सीटों पर पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होना है. राज्य के 78,56,268 मतदाता पांच सीटों पर 52 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. जिसको लेकर टिहरी लोकसभा सीट पर निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी एसए मुरुगेशन ने बताया कि दुरस्थ मतदान केंद्रों पर बुधवार को 59 पोलिंग पार्टियां रवाना की गई थी और 1738 पोलिंग पार्टियां को गुरुवार को रवाना किया गया है.

मतदान की तैयारी पूरी.

जिला निर्वाचन अधिकारी एसए मुरुगेशन ने बताया कि जिले में 35 जोनल मजिस्ट्रेट, 214 सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ 10 हजार कर्मचारियों की तैनाती की गई है. जिले की 10 विधानसभा क्षेत्रों में 1797 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि देहरादून के 10 विधानसभा क्षेत्र 2 लोकसभा सीटों में बंटे हुए हैं. जिसमें सात क्षेत्र टिहरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. जबकि तीन विधानसभा क्षेत्र हरिद्वार सीट का हिस्सा है.

पढ़ें:प्रशासन के आदेशों की उड़ी धज्जियां, छुट्टी घोषित होने के बाद भी खुले स्कूल

वहीं, एसएसपी निवेदिता कुकरेती का कहना है कि जिले में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मंगलवार शाम 5 बजे के बाद पूरे जनपद में धारा 144 लागू कर दी गई है. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने देहरादून में तीन सुपर जोन बनाए हैं. उन्होंने कहा कि जिले में 30 फ्लाइंग स्क्वाड, 10 स्टेटिक सर्विलांस टीम के अलावा 14 जगहों पर चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं. जिससे की चुनाव के दौरान को गड़बड़ी न हो.

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी षणमुगम ने बताया कि उत्तराखंड की सीमाएं नेपाल से 10 जगहों पर मिलती है. जिसके चलते अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को सील कर दिया गया है. सीमाओं की सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की जा रही है. उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details