देहरादून: उत्तराखंड की पांचों लेकसभा सीटों पर पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होना है. राज्य के 78,56,268 मतदाता पांच सीटों पर 52 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. जिसको लेकर टिहरी लोकसभा सीट पर निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी एसए मुरुगेशन ने बताया कि दुरस्थ मतदान केंद्रों पर बुधवार को 59 पोलिंग पार्टियां रवाना की गई थी और 1738 पोलिंग पार्टियां को गुरुवार को रवाना किया गया है.
जिला निर्वाचन अधिकारी एसए मुरुगेशन ने बताया कि जिले में 35 जोनल मजिस्ट्रेट, 214 सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ 10 हजार कर्मचारियों की तैनाती की गई है. जिले की 10 विधानसभा क्षेत्रों में 1797 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि देहरादून के 10 विधानसभा क्षेत्र 2 लोकसभा सीटों में बंटे हुए हैं. जिसमें सात क्षेत्र टिहरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. जबकि तीन विधानसभा क्षेत्र हरिद्वार सीट का हिस्सा है.