उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एसएसपी निवेदिता कुकरेती और डीएम एस मुरुगेशन ने किया नामांकन स्थल का निरीक्षण

आगामी लोकसभा चुनाव के नामांकन प्रक्रिया को देखते हुए रविवार को जिलाधिकारी एसए मरुगेशन और एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने नामांकन स्थल का निरीक्षण किया.

नामांकन स्थल का निरीक्षण.

By

Published : Mar 17, 2019, 9:04 PM IST

देहरादून: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर टिहरी लोकसभा संसदीय सीट के लिए सोमवार से देहरादून स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नामांकन प्रक्रिया को देखते हुए रविवार को जिलाधिकारी एसए मरुगेशन और एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने नामांकन स्थल का निरीक्षण किया.

नामांकन स्थल का निरीक्षण.

इस दौरान एसएसपी ने अधिकारियों को नामांकन परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक बैरिकेडिंग और पुलिस बल नियुक्त करने के निर्देश दिए. साथ ही प्रत्याशियों के नामांकन जुलुस में आने वाले वाहनों को देखते हुए रूट डायवर्ट प्लान तैयार करने के भी निर्देश दिए. निवेदिता कुकरेती ने बताया कि नामांकन स्थल के एंट्री प्वाइंट्स पर सब इंस्पेक्टर लेवल के अधिकारी को तैनात किया जाएगा. साथ ही डिप्टी एसपी को नोडल अधिकारी बनाया गया है.

पढ़ें:हाई अलर्ट पर कॉर्बेट नेशनल पार्क, कर्मचारियों की होली पर छुट्टीयां निरस्त

वहीं, देहरादून के डीएम एसए मरुगेशन ने कहा कि प्रत्याशी सुबह 11 बजे से लेकर शाम को 3 बजे तक नामांकन कर सकते हैं. नामांकन के दौरान प्रत्याशी के साथ 5 लोग ही अंदर हॉल में जा सकते हैं. नेशनल पार्टी के लिए एक प्रस्तावक और निर्दलीय प्रत्याशी के लिए 10 प्रस्तावक लाने जरूरी है. उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 18 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च तक होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details