उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में इस तरह से मनाया गया ईद का जश्न, रोजेदार बोले- इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं

उत्तराखंड में भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रमजान के पाक महीने के बाद ईद की नमाज अदा की. इस दौरान ईदगाह स्थलों में भारी भीड़ उमड़ी रही. वहीं, लोगों ने देश और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगते हुए खुशहाली की कामना की.

उत्तराखंड में ईद का जश्न.

By

Published : Jun 5, 2019, 10:23 PM IST

Updated : Jun 6, 2019, 12:01 AM IST

देहरादून/ऋषिकेश/डोइवाला/कोटद्वार/हरिद्वार/खटीमाःपूरे विश्व में मुस्लिम समुदाय का पवित्र त्योहार ईद धूमधाम से मनाया गया. चांद का दीदार होते ही ईद उल फितर के जश्न में मुस्लिम समुदाय जुट गया. आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक माने जाने वाले इस त्योहार में लोग एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दिया. उत्तराखंड में भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रमजान के पाक महीने के बाद ईद की नमाज अदा की. इस दौरान ईदगाह में भारी भीड़ उमड़ी. वहीं, लोगों ने देश और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगते हुए खुशहाली की कामना की.

उत्तराखंड में धूमधाम से मनाया गया ईद.

देहरादूनः शहीदों को श्रद्धांजलि और उनके परिवारों के लिए ईद की नमाज में मांगी गई दुआ

ईद उल फितर के मुबारक दिन पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को गले लगा कर आपसी प्रेम सद्भावना का संदेश दिया. इस दौरान रोजेदारों ने कहा कि रमजान का महीना हमें हर गुनाहों से तौबा करने और पाक रखने की हिदायत देता है. रमजान के महीने से जो सीख मिलती है उसे अपने जीवन में उतारना चाहिए. उनका कहना है कि ईद का पैगाम हमें देश-दुनिया, हर मजहब और धर्म के लोगों को आपसी भाईचारे और सदभावना के साथ रहने की सीख देता है. ऐसे में इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है.

रोजेदारों का कहना है कि रोजा किसी के लिए कठिन नहीं होता है. इस पाक रमजान में खुदा हर चीज से लड़ने की शक्ति देता है. जीवन में भूख और प्यास की से लड़ने की शिद्दत रोजा ही देता है. आज भी कई लोग सड़कों पर भूखे-प्यासे खुले आसमान के नीचे जिंदगी गुजारते हैं.


वहीं, रमजान की आखिरी नमाज के दौरान खुदा की इबादत करते हुए रोजेदारों ने सेना में शहीद होने वाले जवानों को लेकर दुख जताया. साथ ही शहीदों के परिवारों की खुशहाली और नेकी के लिए दुआ की.

ऋषिकेशः विधानसभा अध्यक्ष ने ईद पर दी बधाई

तीर्थनगरी ऋषिकेश के आईडीपीएल कम्युनिटी सेंटर में ईद की नमाज अदा की गई. इस मौके पर सभी धर्मों के लोगों ने मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई दी. इस दौरान देश में अमन-चैन की दुआ की. नमाजियों ने कहा कि ईद का पर्व सभी धर्मों को जोड़ने वाला है. यहां पर सभी लोग बड़े ही सौहार्द से मनाते हैं.


उन्होंने कहा कि ईद के मौके पर एक-दूसरे को बधाई देने के लिए पहुंच रहे हैं. इससे देश में आपसी सौहार्द बढ़ेगा. साथ ही इससे एक-दूसरे के धर्म के सम्मान करने का एक मिसाल भी कायम होगा. वहीं, नमाजियों को बधाई देने के लिए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी पंहुचे. इस दौरान उन्होंने रोजेदारों को गले मिलकर लोगों को बधाई दी.

डोइवालाः ईदगाह स्थलों में उमड़ी भीड़, देश की एकता और खुशहाली की मांगी दुआ

डोइवाला में ईद को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. ईद उल फितर की नमाज अदा करने के लिए मुस्लिम समाज के लोगों की भारी भीड़ ईदगाह स्थल पर उमड़ी. नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारक बाद दी. इस दौरान कई ईदगाह स्थलों पर सुबह 8 बजे से लोगों का तांता लगा रहा. साथ ही देश की एकता और खुशहाली की मन्नत मांगी.


कोटद्वारः मुल्क की सलामती और इंसानियत के हित में सहयोग का किया आह्वान

ईद उल फितर का पर्व कोटद्वार में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. धर्मगुरुओं ने सभी मुस्लिम भाइयों को रमजान के पाक महीने की धार्मिक स्टडी नियमों पर अमल करने की नसीहत दी. साथ ही मुल्क की सलामती और इंसानियत के हित में सहयोग करने का आह्वान किया.

मौलवी बदरुद्दीन का कहना है कोई भी व्यक्ति किसी भी मजहब से ताल्लुक रखता हो, लेकिन सभी को आपस में प्यार-मोहब्बत से रहना चाहिए. साथ ही आपसी भेदभाव को खत्म करना चाहिए. वहीं, एएसपी प्रदीप राय ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स तैनात किया गया था. ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगहों पर रूट डायवर्ट किया गया है. उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड की टीम, एलआईयू की टीमों को दरगाह पर तैनात किया गया था. जिससे किसी तरह की सामाजिक माहौल खराब ना हो सके.

हरिद्वारः देश में अमन चैन की मांगी दुआ, गले मिलकर ईद की दी बधाई

आपसी भाईचारे और सौहार्द की मिसाल पेश करता ईद उल फितर मुस्लिम समुदाय के लोगों का बड़ा त्योहार है. धर्मनगरी हरिद्वार में भी हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज ज्वालापुर स्थित ईदगाह में अदा की. नमाज अदा करने के बाद देश में अमन और चैन की दुआएं मांगी.

मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि ईद आपसी भाईचारे का त्योहार है. ईदगाह में ईद की नमाज सभी मुस्लिम भाइयों ने एक साथ अदा की है. मुल्क की सरहदें मजबूत और आपसी भाईचारा कायम रहे इसके लिए भी नमाज में दुआ की गई है.

खटीमाः हर्षोल्लास के साथ मनाया ईद, प्रदेश की तरक्की और खुशहाली की कामना

खटीमा में भी ईद उल फितर का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. ईद उल फितर के मौके पर सुबह से शहर की चहल-पहल नजर आई. इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज में देश और प्रदेश की तरक्की और खुशहाली के लिए दुआएं मांगी. वहीं, तमाम राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों ने भी ईद के मौके पर बधाई दी.

Last Updated : Jun 6, 2019, 12:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details