देहरादूनः आखिरकार लंबे अंतराल के बाद बीजेपी प्रदेश कार्यालय में जनता दरबार शुरू किया गया. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के जनता दरबार में 100 से ज्यादा लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे. लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद सोमवार को आखिरकार एक बार फिर जनता दरबार लगने का सिलसिला शुरू हो गया है.शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बीजेपी कार्यालय में सैकड़ों फरियादियों की फरियाद सुनी.
दोपहर 12 बजे शुरू हुआ जनता दरबार तकरीबन 1:30 घण्टे तक चला और इस दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य और तमाम तरह की समस्या को लेकर लोग भाजपा कार्यालय पहुंचे. इस दौरान शिक्षा विभाग सीएम के ओएसडी उर्बा दत्त भट्ट ने भी लोगों की समस्या सुनी. साथ ही भाजपा नेता सुभाष बर्तवाल, अजेंद्र अजय भी मौजूद रहे.