उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने सुनीं जनता की फरियाद, लंबे समय बाद बीजेपी कार्यालय में लगा जनता दरबार - देहरादून न्यूज

सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में सरकार का जनता दरबार प्रारंभ हुआ. जनता दरबार काफी समय से बंद था.शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे जनता से रुबरू हुए.

जनता दरबार

By

Published : Jun 17, 2019, 11:43 PM IST

देहरादूनः आखिरकार लंबे अंतराल के बाद बीजेपी प्रदेश कार्यालय में जनता दरबार शुरू किया गया. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के जनता दरबार में 100 से ज्यादा लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे. लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद सोमवार को आखिरकार एक बार फिर जनता दरबार लगने का सिलसिला शुरू हो गया है.शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बीजेपी कार्यालय में सैकड़ों फरियादियों की फरियाद सुनी.

राज्य सरकार के जनता दरबार में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने जनता की समस्याएं सुनीं.

दोपहर 12 बजे शुरू हुआ जनता दरबार तकरीबन 1:30 घण्टे तक चला और इस दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य और तमाम तरह की समस्या को लेकर लोग भाजपा कार्यालय पहुंचे. इस दौरान शिक्षा विभाग सीएम के ओएसडी उर्बा दत्त भट्ट ने भी लोगों की समस्या सुनी. साथ ही भाजपा नेता सुभाष बर्तवाल, अजेंद्र अजय भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ेंः युवक ने गैंग में शामिल होने का ऑफर ठुकराया, दंबगों ने कर दी फायरिंग

जनता दरबार के बाद शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि चुनावों की व्यस्तता और आचार सहिंता के चलते बीच में जनता से संवाद में व्यवधान आया था, लेकिन अब एक फिर से सरकार ने अपना काम शुरू कर दिया है.

साथ ही अरविंद पांडे ने ये भी कहा कि अन्य पार्टियां चुनावों तक जनता के बीच में रहती हैं चुनाव के बाद चलते बनते हैं, लेकिन ये बीजेपी पार्टी है जो सतत जनता के बीच में रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details