देहरादूनः उत्तराखंड सचिवालय में मंगलवार को दिन में तकरीबन चार बजे ATM बिल्डिंग में मौजूद गन्ना चीनी अनुभाग 1 में दीवार का प्लास्टर भरभराकर गिर पड़ा. प्लास्टर के बड़े टुकड़े अनुभाग में कार्यरत मंसाराम सेमवाल की कुर्सी पर गिरे, जिससे कुछ देर के लिए वहां अफरा तफरी मच गई.हालांकि गनीमत ये रही है कि उस वक्त सेमवाल अपनी कुर्सी से थोड़ा दूर खड़े थे.
सचिवालय में हुई इस घटना के बाद कर्मचारियों में खासा रोष देखने को मिला और सचिवालय में फैली तमाम अव्यवस्थाओं के लिए कर्मचारियों ने सचिवालय प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया. पूरे राज्य को सुरक्षित और विकसित करने की जिम्मेदारी रखने वाले सचिवालय की दीवारें कितनी मजबूत हैं और यहां पर काम करने वाले कितने सुरक्षित हैं इसकी तस्वीर मंगलवार को देखने को मिली. जहां सचिवालय के गन्ना और चीनी अनुभाग 1 में दीवार से पलास्टर के बड़े टुकड़े नीचे गिर गये.
सौभाग्यवश जिस कुर्सी पर दीवार से टूटा प्लास्टर का टुकड़ा गिरा उस दौरान मंसाराम सेमवाल अपने टाइपिस्ट से कुछ टाइप करवाने के लिए नजदीक में ही खड़े थे. जिस वजह से वे बाल-बाल बच गए वरना कोई बड़ा हादसा होना तय था.
यह भी पढ़ेंः अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान निगम ने जब्त किया 30 ट्रक सामान, वसूला बंपर जुर्माना