देहरादून: दून पुलिस ऑपरेशन पिंक का दायरा बढ़ाने जा रही है. अब पिंक ऑपरेशन के तहत पुलिस वरिष्ठ नागरिकों के घर जाकर साइबर क्राइम समेत तमाम आपराधिक वारदात से बचने की दिशा में कदम बढ़ाने जा रही हैं. ऑपरेशन पिंक अभियान के तहत पुलिस शहर में अकेले रहने वाले बुजुर्ग दम्पंतियों की सूची तैयार करेगी. साथ ही पुलिस द्वारा उनके मोबाइल नंबर रखने के साथ ही उनके परिजनों के बारे में जानकारी भी जुटाएगी.
शहर में पिछले दिनों रहे बुजुर्ग दंपतियों के घरों में चोरों ने एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दिया है. जिसके बाद दून पुलिस ने ऑपरेशन पिंक का दायरा बढ़ाने का फैसला लिया है. अब इस अभियान के तहत पुलिस शहर में रह रहे सीनियर सिटीजन के घर जाकर आपराधिक घटनाओं से बचने के तरीके बताएगी. साथ ही पुलिस समय-समय पर सीनियर सिटीजन का हाल चाल जानने का भी काम करेगी. इसके लिए सीनियर सिटीजन के घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जाएगी. साथ ही सीनियर सिटीजन के घर रहने वालों के किरायेदारों व उनसे जुड़े लोगों का भी सत्यापन कराया जायेगा.