उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दून पुलिस ने बढ़ाया 'ऑपरेशन पिंक' का दायरा, सीनियर सिटीजन को मिलेगी राहत - Uttarakhand News

शहर में पिछले दिनों रहे बुजुर्ग दंपतियों के घरों में चोरों ने एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दिया है. जिसके बाद दून पुलिस ने पिंक ऑपरेशन का दायरा बढ़ाने का फैसला किया है. अब इस अभियान के तहत पुलिस शहर में रह रहे सीनियर सिटीजन के घर जाकर तमाम आपराधिक घटनाओं से बचने के तरीके बताएगी.

दून पुलिस ने बढ़ाया पिंक ऑपरेशन का दायरा.

By

Published : Jul 7, 2019, 9:42 PM IST

देहरादून: दून पुलिस ऑपरेशन पिंक का दायरा बढ़ाने जा रही है. अब पिंक ऑपरेशन के तहत पुलिस वरिष्ठ नागरिकों के घर जाकर साइबर क्राइम समेत तमाम आपराधिक वारदात से बचने की दिशा में कदम बढ़ाने जा रही हैं. ऑपरेशन पिंक अभियान के तहत पुलिस शहर में अकेले रहने वाले बुजुर्ग दम्पंतियों की सूची तैयार करेगी. साथ ही पुलिस द्वारा उनके मोबाइल नंबर रखने के साथ ही उनके परिजनों के बारे में जानकारी भी जुटाएगी.

दून पुलिस ने बढ़ाया पिंक ऑपरेशन का दायरा.

शहर में पिछले दिनों रहे बुजुर्ग दंपतियों के घरों में चोरों ने एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दिया है. जिसके बाद दून पुलिस ने ऑपरेशन पिंक का दायरा बढ़ाने का फैसला लिया है. अब इस अभियान के तहत पुलिस शहर में रह रहे सीनियर सिटीजन के घर जाकर आपराधिक घटनाओं से बचने के तरीके बताएगी. साथ ही पुलिस समय-समय पर सीनियर सिटीजन का हाल चाल जानने का भी काम करेगी. इसके लिए सीनियर सिटीजन के घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जाएगी. साथ ही सीनियर सिटीजन के घर रहने वालों के किरायेदारों व उनसे जुड़े लोगों का भी सत्यापन कराया जायेगा.

ऑपरेशन पिंक के बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि पुलिस महिलाकर्मियों को सीनियर सिटीजन के घर जाकर जागरूक करने के लिए कहा गया है. इसके अलावा उन्हें साइबर क्राइम से संबंधित जानकारी देने के लिए भी निर्देशित किया गया है. जिससे बुजुर्ग किसी के झांसे में न आ सके.

उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन के तहत कोशिश की जा रही है कि सीनियर सिटीजन की सुरक्षा से जुड़ी हर जानकारी उनतक पहुंचायी जाए, ताकि वे सुरक्षित महसूस करें. साथ ही वे किसी फर्जी फोन कॉल्स या मैसेज के झांसे में आकर किसी तरह की ठगी का शिकार भी न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details