उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दून नगर निगम की पहली बोर्ड बैठक 28 फरवरी को, वार्डों से आए 69 प्रस्ताव - 28 फरवरी

28 फरवरी को नगर निगम की पहली बोर्ड बैठक निगम की नवनिर्मित बिल्डिंग के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी, जिसमें 100 पार्षदों के साथ ही पदेन सदस्य के तौर पर विधायक व सांसद भी शामिल होंगे.

दून नगर निगम की पहली बोर्ड बैठक 28 फरवरी को

By

Published : Feb 26, 2019, 7:48 PM IST

देहरादूनः प्रदेश में नवंबर माह में संपन्न हुए नगर निकाय चुनाव के बाद दून नगर निगम की पहली बोर्ड बैठक 28 फरवरी को होगी. ऐसे में इन दिनों नगर निगम में बोर्ड बैठक की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.बता दें की 28 फरवरी को नगर निगम की पहली बोर्ड बैठक निगम की नवनिर्मित बिल्डिंग के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी, जिसमें 100 पार्षदों के साथ ही पदेन सदस्य के तौर पर विधायक व सांसद भी शामिल होंगे. कुल मिलाकर देखा जाए तो मौजूदा समय में देहरादून नगर निगम बोर्ड में मेयर समेत 110 सदस्य बोर्ड का हिस्सा होंगे.


वहीं बोर्ड बैठक की तैयारियों को लेकर जब मेयर सुनील उनियाल गामा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बोर्ड बैठक की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. अब तक विभिन्न वार्डों के पार्षदों की ओर से 69 प्रस्ताव आ चुके हैं. यह सभी प्रस्ताव वार्डों के विकास कार्यों और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने से जुड़े हैं.


गौरतलब है कि भले ही मेयर सुनील उनियाल गामा बोर्ड बैठक संपन्न होने के बाद विकास कार्यों की गति में तेजी लाने की बातें कर रहे हों, लेकिन यहां सवाल यह है कि यदि मार्च माह के पहले सप्ताह में लोकसभा चुनाव को देखते हुए आदर्श आचार संहिता लागू हो सकती है तो ऐसी स्थिति में कैसे विकास कार्यों को गति मिल पाएगी.

बोर्ड बैठक को लेकर मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि अब तक 69 प्रस्ताव आ चुके हैं.


क्या 28 फरवरी को बोर्ड बैठक आयोजित होने के बाद आचार संहिता लागू होने से पहले वार्डों के विकास कार्यों को लेकर बजट जारी हो पाएगा. शायद नही! कहीं न कहीं इससे ये बात साफ होती है कि भले ही बोर्ड बैठक 28 फरवरी को संपन्न हो जाए, लेकिन विकास कार्यों के लिए दून नगर निगम के अंतर्गत आने वाले सभी 100 वार्डों की आम जनता को अभी एक- डेढ़ महीने और इंतजार करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details