देहरादूनः प्रदेश में नवंबर माह में संपन्न हुए नगर निकाय चुनाव के बाद दून नगर निगम की पहली बोर्ड बैठक 28 फरवरी को होगी. ऐसे में इन दिनों नगर निगम में बोर्ड बैठक की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.बता दें की 28 फरवरी को नगर निगम की पहली बोर्ड बैठक निगम की नवनिर्मित बिल्डिंग के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी, जिसमें 100 पार्षदों के साथ ही पदेन सदस्य के तौर पर विधायक व सांसद भी शामिल होंगे. कुल मिलाकर देखा जाए तो मौजूदा समय में देहरादून नगर निगम बोर्ड में मेयर समेत 110 सदस्य बोर्ड का हिस्सा होंगे.
वहीं बोर्ड बैठक की तैयारियों को लेकर जब मेयर सुनील उनियाल गामा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बोर्ड बैठक की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. अब तक विभिन्न वार्डों के पार्षदों की ओर से 69 प्रस्ताव आ चुके हैं. यह सभी प्रस्ताव वार्डों के विकास कार्यों और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने से जुड़े हैं.