उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सफाई के मामले में डोईवाला नगर पालिका ने हासिल किया पहला स्थान, सीएम त्रिवेंद्र ने किया सम्मानित - स्वच्छ भारत मिशन

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह चौहान को सम्मानित किया. डोईवाला नगर पालिका देहरादून की पहली नगर पालिका बनी जिसको स्वच्छता के क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया.

डोईवाला नगर पालिका ने हासिल किया पहला स्थान.

By

Published : Jul 4, 2019, 7:32 AM IST

देहरादून:सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के विधानसभा क्षेत्र डोईवाला में नगर पालिका को स्वच्छता और स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए सम्मानित किया गया. ये सम्मान खुद सीएम त्रिवेंद्र ने नगर पालिका को दिया. डोईवाला नगर पालिका देहरादून की पहली नगर पालिका बनी, जिसको स्वच्छता के क्षेत्र में सम्मान मिला.

29 जून को गढ़वाल मंडल की स्वर्ण जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह चौहान को सम्मानित किया. जिसके बाद डोईवाला नगर पालिका के अधिकारी, स्टाफ और सभासदों ने नगर पालिका के अधिशासी को सम्मान मिलने पर उनका अभिवादन किया. इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल, प्रतिनिधि सागर मनवाल के अलावा अन्य सभासद भी मौजूद रहे.

पढ़ें:मेट्रो प्रोजेक्ट पर सरकार ने खड़े किये हाथ, अब CM त्रिवेंद्र ने रोप-वे का अलापा राग

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह चौहान का कहना है कि उन्होंने जन जागरूकता अभियान चलाया और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया. वीडियो बनाकर जन जागरूकता फैलाई, जिसकी काफी सराहना की गई. वहीं, उन्होंने बताया कि ग्लोबल वार्मिंग पर भी एक वीडिया तैयार किया गया है, जिससे लोगों को पर्यावरण के प्रति सचेत रहने का संदेश दिया जाएगा.

डोईवाला नगर पालिका ने हासिल किया पहला स्थान.

जॉलीग्रांट के निवर्तमान प्रधान सागर मनवाल का कहना है कि डोईवाला नगर पालिका को देहरादून में स्वच्छता के क्षेत्र में पहला स्थान मिलना सम्मान की बात है. नगर पालिका आगे भी बेहतर काम करती रहेगी. वहीं, सभासद गौरव मल्होत्रा का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को डोईवाला नगर पालिका बखूबी अंजाम दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details