उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून के ब्राह्मणवाला में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, 5 चोर गिरफ्तार - ब्राह्मणवाला में हुई चोरी का खुलासा

पुलिस ने पिछले महीने हुई ब्राह्मणवाला के शकुंतला इन्कलेव में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है. पुलसि ने इस मामले में पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद कर लिया है.

ब्राह्मणवाला में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

By

Published : Mar 10, 2019, 1:42 AM IST

देहारदून:पुलिस ने पिछले महीने हुई ब्राह्मणवाला के शकुंतला इन्कलेव में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है. पुलसि ने इस मामले में पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद कर लिया है. वहीं पटेल नगर थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

पढ़ें:हिमालयन मीट पर तेज हुई राजनीति, कांग्रेस ने सरकार के फैसले को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

बता दें कि मामला 12 फरवरी का है जब ब्राह्मणवाला के रहने वाले सुमित अरोरा ने पटेल नगर थाना में तहरीर दी गई कि उनके घर से ज्वैलरी और अन्य समान चोरी हो गया है. जिसके बाद 26 फरवरी को एमडीडीए कॉलोनी में रहने वाली कल्पना चावला ने भी समान चोरी होने की तहरीर दी थी. तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने 4 टीमों को गठन किया और घटनास्थल की जांच कर सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया. जिसके बाद शनिवार को पुलिस ने सहारनपुर रोड पर चेकिंग के दौरान एक कार से नकदी और जेवर सहित तीन लाख का माल बरामद किया और कार सावर 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें:AIIMS में हृदय संबंधी रोगों परसेमीनार, PM के गुरू ने बताए योग के लाभ

वहीं पटेल नगर थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि पकड़े गए चोरों का नाम इमरान, शकील, इरशाद, शाहरुख और मोहम्मद है. उन्होंने बताया कि इन सभी के खिलाफ कई शहरों में मुकदमे दर्ज है. उन्होंने बताया कि इमरान के खिलाफ दिल्ली और राजस्थान के अलग अलग थानों में 7 मुकदमे दर्ज है. साथ ही उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details